लेकिन आप एक बात सोचिये की अगर आप अपने आप के साथ खुस नहीं रह सकते तोह फिर आप यह कैसे एक्सपेक्ट कर सकत्व हो कि आप किसी और के साथ खुस रह पाओगे।
जब आपको वो मिल भी जाएगी जिसको अभी आप सोच रहे हो तब भी आप खुस नहीं रह पाओगे टैब आप यह सोचोगे की अगर अब यह मिल जाये तोह फिर मजा आ जायेगा या फिर वो मिल गया तोह फिर मजा आ जायेगा ।
लेकिन सच्चाई तोह यह है कि जब तक आप अपने आप के साथ खुस रहना नहीं सिख लेते टैब तक आप कभी भी किसी भी जगह में भी खुस नहीं रह पाओगे ।
खुदके साथ खुस कैसे रहें ?
अब हमें यह तोह पता लग गया है कि हमें अपने आप के साथ खुस रहना है लेकिन अब सवाल यह उठता है किहम कैसे खुदके साथ खुस रह सकते हैं ।
चलिए में आपको आज कुछ तरीके बताता हूँ जिससे आप अपने आप के साथ खुस रह सकते हैं ।
1)सबसे पहले आपको खुदको थोड़ा टाइम देना होगा । मतलब आपको आपके बाकी सारे काम जितने भी हैं उनको पीछे रखके खुदको थोड़ा टाइम देना होगा । खुदको अछि तरीकेसे जानने केलिए समझने केलिए ।
2)फिर आपको कुछ देर केलिए आपको अकेले रहना होगा खुदके साथ । और कोई नहीं होगा , आपके साथ में ।
3)फिर आप खुदको थोड़ा जाननेकी कोशिस करो थोड़ा समझ ने की कोशिश करो, थोड़ा खुदको समझ ने की कोशिश करो ।
4)पहले पहले आपको बोरिंग लगेगा लेकिन फिर धीरे धीरे आपको मजा आने लगेगा । आब आप एकेक भी रह सकते हो ।
5)आब आपको अकेला पन कभी कोई डर नहीं है । अब चाहे आपके साथ कोई हो कि न हो आपको फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ता है ।
आब आप जब खुदके साथ खुस किसीसे रहते हैं यह सिख गए हो तोह फिर आपको अभी दूसरों के साथ साथमें रहने में भी कोई प्रॉब्लम नहीं होगा ।
अब आप किसीके साथ भी खुस रह सकते हो ।
आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । आपको कैसा लगा यह नीचे कमेंट करके जरूर बताइयेगा ।
0 Comments