डर एक ऐसा चीज़ है जो आपको कभीबी कोई काम करने नहीं देगा । और अगर किसी काम पर आप लगे होंगे तोह फिर वो काम भी अपका नहीं हो पायेगा । इसिलए आज हम यहां पर डिसकस करेंगे कि डर किस किस प्रकार के होते हैं । और उनसे हमारे जिन्देगि में कौनसी कौनसी समस्याएं अति हैं और उनकासमाधान क्या क्या है ।
डर कई प्रकार के होसकते हैं जैसेकि मन का डर किसी जगह के बारेमें डर या फिर किसीसे बात करनेमें डर लग रहा है, या फिर किसी जगह पर जनेमें आपको डर लग रहा हो, या फिर किसी चीज़ को करनेमें आपको डर लग रहा हो । ऐसे कई तरीकेके डर रहते हैं ।
लेकिन अगर आपको जिन्देगि में आगे बढ़ते रहना है तोह फिर आपको इन सबसे जूँझना पड़ेगा ।
आपको इन सारी परिस्थितियों से लड़ करके अपने आप को आगे बढ़ना होगा । आपको किसी भी परिस्थिति में अपना दिमाग ठंडा रखके काम करना सीखना होगा ।
और यह चीजें हमारे अंदर पैदायसी होते नहीं हैं जिन्हें बनाने पड़ते हैं और खुदकेउपर डेवेलोप करने पडते हैं ।
और जब भी कोई मुश्किल परिस्थिति आये तोह हमेशा याद रखियेगा की यह समय बीत जाएगा । इसीलिए परिस्थितियों से डरना और घबराना बैंड कीजिये। और अपने मन को काबू मैं रखिये।
और यह मन के डर को जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी अपने जीवन से बाहर कीजिये । क्योंकि यहीं कुछ चीजें होते हैं जो आपको आगे बढनेसे रोकते हैं ।
और ऐसा नहीं है कि अपने एक बार अपने डर से मुकाबिल कर लिया अब आपको जिन्देगि में कोई परिसनियाँ नहीं आएंगी । आपको जिन्देगि के हर पहलू में मेहनत करते रहना होगा।
जब तक जिन्देगि है तब तक मुश्किलें हैं । अब प्रोब्लेम्स के ऊपर तोह आपका कोई कंट्रोल नहीं है । लेकिन उन समस्यायें के साथ कैसे डील करना है है इसका कंट्रोल पूरी तरीकेसे आपके ऊपर है ।
बस यहीं कुछ चीज़ें थी जो आपसे डिसकस करना चाहता था । उस करता आपको इन्हें पढनेमें उतना हैं मजा आया होगजीतन हमें इनको लिखते वक्त आया है ।
फिर मिलेंगे किसी और दिन एक नौर फ्रेस नए टॉपिक के साथ टैब तक केलिए हमें इजादत दीजिये । आपका दिन शुभ हो ।
और हां आपको अगर किसी और बिसय में आर्टिकल चाहिए तोह फिर तो हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं । हैम जल्द से जल्द उस बिसय पर आर्टिकल बनाने की कोशिश करेंगे । और अगर आपको ऐसेहिं और भी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तोह फिर आप हमारे साथ जुड़े रहिये ।
0 Comments