खुदको और तड़पाओ। Torment yourself more.

खुदको और तड़पाओ -



खुदको जब तक आराम दायक जिन्देगि में रराखिगे , तब तक याद रखना जिन्देगि में कुछ नहीं बदलेगा । यह बात हमें आयात तोह होता है, लेकिन हैम अक्सर भूल जाते हैं । 

आपकी समस्याएं और दुख और बढ़ते रहेंगे जब तक आप जिन्देगि में सिर्फ मजे करते रहोगे । आप आपबे जिन्देगि में टैब तक सफल नहीं होंगे जब तक आप अपनी जिन्देगि को लेकर सीरियस नहीं हो जाते । 

इसिलए अभी वक़्त खुदको जितना तड़प सकते हो उतना तड़प लो । क्योंकि बाद में वक़्त नहीं मिलेगा । पता है क्या होता है।  

हैम अपनी जिन्देगि में मजे करते रहते हैं और जब वक़्त होता है मेहनत करने केलिए । टैब हैम मेहनत करते नहीं । और जब मेहनत करने का मन होता है तब तक हमारे पास समय होता हैं नहीं है । 

इसीलिये अभी जब आपके पास समय है अभी अपने मन और काबू रखके मेहनत करने केलिए लग जाइये । अभी छोटा मोटा आनंद के पीछे मत भागिए । 

क्योंकि यह छोटा छोटा मजा आपको आपकी लक्ष्य से हटा देगी । और जब आप अपनी जिन्देगि में कुछ नहीं कर पाओगे टैब आपके पास कोई भी नहीं आएगा । 

यह जो आपके दोस्त हैं यह खाली नाम केलिए हैं जब आपके पास वो चीज़ चला जायेगा जिनको देख करके वो आपके साथ जुड़े थे तब वो भी चले जायेंगे । 

अगर कोई चीज़ है जो हमेशा आपके साथ रहेगा तोह वो हैं आपके काम और आपके मा बाप । 

Post a Comment

0 Comments