मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सक्सेस शोर मचाडे । यह बोहत powerfull लाइन है । इसका सारांश यह है कि आपको अपनी मेहनत के बारेमें किसीको बताना नहीं है ।
आपको शांति से अपने घर में बैठ करके मेहनत करना है । और इसका जो परिणाम होगा वो आपको दूसरों को दिखाना है ।
क्योंकि आपको बोलने वालों मेंसे नहीं वल्कि करके दिखाने वालों मेंसे बनना है । और यह करने केलिए आपको मेहनत करना पड़ेगा ।
और यह मेहनत करते वक़्त आपको किसिकव दिख करके मेहनत नहीं करना है । वल्कि एक्चुअल में मेहनत करना है।
और इन दोनों छीज़ों में काफी फर्क है ।
जैसे दिख करके मेहनत करने का मतलब है कि आप खाली लोगों बताने केलिए की आप दिन भर में कितनी मेहनत करते हो । और खुद एक्चुअल में मेहनत करनेके मतलब है कि आप अपने लिए बोहत ज्यादा सीरियस हो ।
और अपने कामों को हमेशा सीरियसली लें कभी बी अपने और से किसी भी चीज़ केलिए म्हनै में कमीं न रखें । क्योंकि जब परिणाम मिलने का दिन आता है तब अगर आप असफल होजाये तोह फिर इस बात का ज्यादा दुख नहीं होता है कि आप असफल होगये हैं वल्कि इस बात का ज्यादा दुख होता है कि आप अगर चाहते तोह मेहनत करके वो चीज़ हासिल कर सकते थे लेकिन फिर भी अपने नहीं किया ।
अपने जान बूझ करके अपने हैं पैरों में कुल्हाड़ी मारा है । एयर यह चीज़ जिन्देगि में सबसे ज्यादा दुख देती है । इसीलियेजब भी कोई चीज़ को करने का मौका मील तोह फिर उसे अपने हात न गवाएं । क्योंकि मौके बार बार नहीं आते हैं ।
यही कुछ चीज़ें आपसे डिसकस करना चाहता था उस करता हूँ कि आपको अछि लगी होंगी । आपको अगर किसी और बिसय में आर्टिकल चाहिए तोह फिर आप हमें नुचे कमेंट करके बता सकते हैं । हम जल्द से जल्द उस बिसय पर आर्टिकल बनानेकी कोशिस करेंगे । फिर एक और दिन मिलेंगे एक नए टॉपिक के साथ टैब तक केलिए हमें इजादत दीजिये। नमस्कार आपका दिन शुभ हो।
0 Comments