जब भी हम 10th कम्पलीट करते हैं टैब हमारे मन में यही सवाल रहता कि 10th के बाद हैम कौनसा कैरियर चूज़ करें ? 5 साल पहले यह मेरे मन में भी सवाल था ।
और आज जब मुझे 5 साल होगये हैं तोह में आपको बता सकता हूँ कि आपको कौनसा कैरियर चूज़ करना चाहिए ?
हमारे इंडिया में ज्यादा टार घरों में अगर आपका 10th में अच्छे मार्क्स आये हों तोह फिर आपको science लेने केलिए बोलते हैं और अगर मार्क्स उससे थोड़ा कम हो तोह फिर arts या फिर commerce लेने केलिए बोलते हैं ।
लेकिन प्रॉब्लम टैब आता है जब हम higher study केलिए जातेहो तब आपको उस सब्जेक्ट अगर आपका मन नहीं लगता हो तोह फिर आपको वो सब्जेक्ट बोरिंग लगने लगता है ।
और अगर आप science लेते हो तोह फिर ज्यादा टार बच्चे आगे जाकर doctor या engineer बनने की तैयारी करते और अगर arts लेते हैं तोह फिर वो आगे जाकर IAS की तैयारी करते हैं और अगर commerce लेते हैं तोह फिर CA की तैयारी करते हैं ।
इसीलिए जब भी आप अपना स्ट्रीम चूज़ करो तोह फिर इस बात का खास ध्यान दीजिये की आपको वो सब्जेक्ट को पढ़ने में बोरिंग न लगता हो ।
नहीं तोह फिर आगे जाकर बोहत fraustration लगता है।
और पढ़ाई करनेका या फिर कोई भी चीज़ करनेका बिल्कुल मैन नहीं करता है । और हां किसीसे suggestion लेकर अपना स्ट्रीम चूज़ मत कीजिये क्योंकि वो जो भी बताएंगे वो अपने हिसाब से बताएंगे लेकिन वो चीज़ आपके लाइफ में भी एप्लीकेबल हो ऐसा जरूरी नहीं है ।
इसीलिए अपना स्ट्रीम खुद चूज़ कीजिये और शांति से सोच समझ करके अपना स्ट्रीम चूज़ कीजिये क्यों कि सवाल भबिस्य का है । आपको अपनी फ्यूचर केलिए all the very best।
0 Comments