Stock market kitna risky hai ?
आज हम यहां पर दिसकस करने वाले हैं कि स्टॉक मार्केट कितना रिस्की है ?
यह डिस्कस करने से पहले में आपसे यह पूछना चाहता हूं कि रिस्क किस चीज़ में नहीं है । हर चीज़ में रिस्क है । आप अपने बैंक में जो पैसे रखे हो आपको क्या लागत है कि वो पृरी तरह से सेफ हैं ?
जी नहीं अगर काल को वो बैंक का दिवालिया निकल गया तोह फिर आपके पैसे भी नहीं रहेंगे । इसीलिए रिस्क तोह हर जगह है ।
बस यह है कि आपको कैल्कुलटेड रिस्क लेना है । आपको अपने सारे पैसे नहीं डालने हैं। जो सरप्लस यानी एक्स्ट्रा पैसा है जिसको की आपको अगले 4-5 साल केलिए जकरूरत नहीं आप सिर्फ उन्ही पैसों को अटक मार्किट में निवेश कीजिये ।
और आप हमेशा अलग सेक्टर्स के कंपनियों में निवेश कीजिये ताकि अपका हमेशा पोर्टफोलियो दिवेर्सिफय । अगर एक आधा कंपनी दुब भी जाये तोह फिर आपके सारे पैसे ना दुब जाएं ।
0 Comments