मोबाइल फ़ोन पर किस तरिकेसे पढ़ाई कर सकते हैं ? | How to study from the mobile phone ?

Mobile phone par kis tarikese padhai kar sakte hain ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आप अपने मोबाइल फ़ोन पर किस तरीकेसे पढ़ाई कर सकते हैं । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

मोबाइल फ़ोन पर किस तरीकेसे पढ़ाई कर सकते हैं ?

दोस्तों मोबाइल फ़ोन आज कल हर किसीके पास होते हैं । तोह दोस्तों ऐसे में अगर हम इन्ही मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करके कुछ सिख लेते हैं तोह फिर यह बोहत हीं अच्छा बात होगा । 

तोह आज हम यहाँ पर यही डिस्कस करने वाले हैं कि आप किस तरीकेसे मोबाइल फ़ोन पर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं । तोह चलिये तोह फिर जानते हैं ।

1) यूटुब -

दोस्तों सबसे पहला प्लेटफार्म है दोस्तों यूटुब । जी हाँ दोस्तों यूटुब । 

दोस्तों यूटुब एक बोहत हीं अच्छा प्लेटफार्म है जहाँ से आप बोहत कुछ सिख सकते हो । दोस्तों आज के डेट में यूटुब पर बोहत सारा कंटेंट अवैलबल है । जिससे आप बोहत कुछ सिख सकते हो । 

अगर आपको अपनी स्कूल की पढ़ाई करनी है तब आपको यहाँ पर वो कंटेंट मिल जाएगा और अगर आपको कोई कंपेटिटिब एग्जाम की तैयारी करना है तोह भी आपको यहाँ पर कंटेंट मिल जाएगा । 

और अगर आप कोई स्किल सीखना चाहते हैं तोह भी आपके यहाँ पर कंटेंट मिल जाएगा । 

2) गूगल -

दूसरा प्लेटफार्म है दोस्तों गूगल । दोस्तों गूगल भी एक बोहत अच्छा प्लेटफार्म जहाँ से आप बोहत कुछ सिख सकते हैं ।

 जैसेकि अगर आपको किसी बिसय में जानना है तोह फिर आप उसे गूगल पर सवाल पूछ सकते हैं । उसका जवाब आपको वहाँ पर रिजल्ट्स के माध्यम पर मिल जाएगा । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा हॉग । 

Post a Comment

0 Comments