technical analysis क्या होता है ? | What is technical analysis ?

Technical analysis kya hota hai ?

नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर जानने वाले हैं कि आखिर टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Technical analysis क्या होता है ?

दोस्तों जब आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तब आपको टेक्निकल एनालिसिस का जरूरत पड़ता है । जिसकी मदत से आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के द्वारा पैसे कमा पाते हो । 

टेक्निकल एनालिसिस में मैनली आप चार्ट्स और पैटर्न्स का एनालिसिस करते हो और उस बेसिस पर ट्रेडिंग करते हो । 

अगर आप भी ट्रेडिंग से पैसे कमाना चाहते हो तोह फिर आपको भी टेक्निकल एनालिसिस सीखना चाहिए । और उसके बाद जाकर एक्चुअल ट्रेडिंग कीजिये । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments