शेयर मार्केट में निबेश करने के फायदे ? | Benefits of investing money on share market ?

Share market main nivesh karne ke fayde ?

नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आखिर शेयर मार्केट में निबेश करने के फायदे क्या हैं ? आज हम यहाँ पर वही डिस्कस करने वाले हैं ।

 चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

शेयर मार्केट में निबेश करने के फायदे ?

दोस्तों जब भी किसी शेयर को खरीदते हैं तोह आप एक तरीकेसे उस कंपनी के part owner बनते हैं । तोह आगे चलकर कंपनी जो भी प्रॉफिट कमाती है उसमें से कुछ हिस्सा shareholders को मिलता है डिविडेंड जे तौर पे । 

और क्योंकि आपने भी उस कंपनी के शेयर को खरीदा है यानिकि आपको भी डिविडेंड मिलेगा । और दोस्तों यह जो डिविडेंड का इनकम होता है यह पूरी तरीकेसे पैसिव इनकम होता है यानिकि आपको इसके लिए कोई काम करने की जरूरत नहीं पड़ी । 

आपको बस एक बार कंपनी का शेयर खरीद लेना है और उसको होल्ड करके रखना है जिससे जब कंपनी आगे प्रॉफिट कमाएगी तोह फिर उसमें से कुछ हिस्सा आपको भी मिलता रहेगा ।

 और यह पैसा सीधा आपको आपके बैंक एकाउंट में मिलता है । 

किस तरीकेसे अछे शेयर को ढूंढ सकते हैं ?

दोस्तों अब हम यह डिस्कस कर लेते हैं कि हम किस तरीकेसे अछे शेयर को ढूंढ सकते हैं । तोह दोस्तों इसका तरीका भी बोहत आसान है ।

 आपको उन कंपनियों में निबेश करना है जिनके की प्रोडक्ट्स को आप अपने डेली लाइफ में इस्तेमाल करते हो । 

जैसेकि टूथपेस्ट, नमक, आटा, साबुन, आयल etc . अब आपको उस कंपनी को एनालाइज करना है जिसे की हम फंडामेंटल एनालिसिस कहते हैं । 

और फिर उसमें से जो कंपनी आपको लगता है फ्यूचर में ग्रो करेगा और करते रहेगा उस कंपनी में आपको निबेश करना है । 

फिर जब भी कंपनी प्रॉफिट कमाएगी उसमें से कुछ हिस्सा आपको भी मिल जाएगा । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments