CNC aur MIS आर्डर क्या होता है ? | What is CNC and MIS order ?

CNC aur MIS order kya hota hai ?

नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि CNC order क्या होता है । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

CNC order kya hota hai ?

दोस्तों CNC आर्डर का मतलब होता है cash n carry । जब भी आप किसी शेयर को delivery में खरीदते हैं यानिकि long term investing केलिए खरीदते हैं तब उसको हम CNC आर्डर कहते हैं ।

 इसीलिए जब भी आपको किसी शेयर को डिलीवरी में खरीदना होगा तब आपको उसे CNC आर्डर में खरीदना होगा । यह ऑप्शन आपको आपके ब्रोकर के ट्रेडिंग टर्मिनल में मिल जाएगा।  

MIS order kya hota hai ?

दोस्तों जब भी आप किसी शेयर को intraday केलिए खरीदते हो तोह फिर उसे हम mis यानिकि margin intraday square off कहते हैं । 

इसमें आपको same day में किसी शेयर को ख़रीदके उसी दिन हिं अपना पोजीशन square off करना पड़ता है । intraday का फायदा यह होता है कि आपको इसमें मार्जिन मिल जाता है और आप इसमें शार्ट सेल्लिंग भी कर सकते हैं । 


में आसा करता हूँ की आपको आजका यह आर्टिकल से जरूर कुछ ना कुछ वैल्यू मिला होगा । अगर आपको कुछ भी डाउट है आज के इन टॉपिक के ऊपर तोह फिर आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं । 

Post a Comment

0 Comments