शेयर का प्राइस कैसे बढ़ता है ? | How the share price of a company increases ?

Share ka price kaise badhta hai ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।

 आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि किसी भी कंपनी का शेयर प्राइस किस कैसे बढ़ता है या फिर कम होता है । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

किसी भी कंपनी के शेयर का प्राइस कैसे बढ़ता है ?

दोस्तों आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि किसीभी कंपनी का शेयर प्राइस कैसे बढ़ता है ।

 दोस्तों आपको अक्सर यह सुनने को मिलता होगा की जब किसी भी कंपनी का प्रॉफिट बढ़ता है यानिकि कोई कंपनी जब अच्छा मुनाफा कमाती है और उसका बिज़नेस बढ़ता है तब उसका शेयर भी बढ़ता है । 

पर आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि आखिर कसी भी कंपनी का प्रॉफिट बढ़ने से उस कंपनी का शेयर कैसे बढ सकता है ? 

तोह दोस्तों इसका जवाब यह होता है जैसे हिं कोई कंपनी लगातार अच्छा प्रॉफिट कमाती है quarter दर quarter तोह फिर जितने भी इन्वेस्टर्स होते हैं उनमें उस स्टॉक को।लेकर हाई डिमांड बढ़ती है और ज्यादा से ज्यादा लोग उस स्टॉक को खरीदना चाहेंगे ।

 और शेयर बाजार में जब भी किसी शेयर का डिमांड बढ़ता है तोह फिर उसका प्राइस तोह आटोमेटिक बढ़ेगा हिं । 

तोह यहीं चीज़ होता है जिसकी वजह से कंपनी का शेयर बढ़ता है । 



में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments