आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि index fund क्या होता है और इसके फायदे क्या हैं ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Index fund क्या होता है और इसके फायदे क्या हैं ?
दोस्तों इंडेक्स फण्ड फण्ड ऐसे म्यूच्यूअल फण्ड के स्कीम होते हैं जो कि आपके पैसों index में जो भी कंपनियाँ हैं जैसेकी nifty 50 या फिर sensex इनमें जो भी कंपनियाँ हैं उनमें आपके पैसों को निबेश करते हैं ।
जैसे जैसे इंडेक्स में जो कंपनियाँ हैं वो ग्रो करते हैं वैसे आपका फण्ड भी ग्रो होता है ।
Index fund में निबेश करने के फायदे ?
दोस्तों इंडेक्स में देश के सबसे बड़ी कंपनियाँ होती है इसीलिए इनमें रिस्क भी बोहत कम होता है । इसीलिए आप इनमें निचिंत होकर अपने पैसे निबेश कर सकते हैं ।
और दूसरा बात यह है कि क्योंकि यह passively managed funds होते हैं इसीलिए इनके expense ratio भी बोहत कम होता है ।
इसीलिए आपके रिटर्न्स में भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments