नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि thematic mutual fund क्या होते हैं ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Sectoral/Thematic mutual fund क्या होता है ?
दोस्तों सेक्टोरल या फिर थीमेटिक म्यूच्यूअल फण्ड ऐसे म्यूच्यूअल फण्ड के स्कीम होते हैं जो कि आपके पैसों को किसी पर्टिकुलर थीम में या फिर सेक्टर्स में निबेश करते हैं ।
जैसेकि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, पावर आदि किसी एक पर्टिकुलर सेक्टर में निबेश करते हैं ।
अगर आपको लगता है कि किसी एक पर्टिकुलर सेक्टर या फिर थीम में आगे चल कर हाई ग्रोथ आने वाला है तोह फिर आप उस सेक्टर में निबेश कर सकते हैं ।
इसमें खाली एक रिस्क यह है कि इसमें आपको रिटर्न्स तोह अछे खासे मिल सकते हैं मगर आपका पैसा सहिसे diversify नहीं हो पाता है । बस आपको खाली इसी बात का ध्यान रखना है ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments