6 best movies for college students in bollywood.

बॉलीवुड में छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक फिल्में।



आज हम यहाँ पर बॉलीवुड के कुछ सर्बश्रेष्ठ मूवीज के बारेमें बात  करेंगे। जिन मूवीज को अगर आप स्कूल या फिर  स्टूडेंट्स हैं तोह फिर  जरूर देखना  चाहिए। 

1 )3 idiots 

सबसे पहले आता है ३ इडियट्स , आप मेसे काफी बच्चे इस मूवी को देख चुके होंगे लेकिन अगर अपने इसे नहीं देखा है तोह जरूर देख लीजिये। 

यह फिल्म मुख्यता कॉलेज के दिनों को दिखता, कैसे कॉलेज का टीचिंग curriculam होता है। अगर आप कॉलेज मैं पढाई करते हैं तो इसे जरूर relate कर पायेंगे। 

इस मूवी की एक खास बात है की इसे कितनी बार भी देखो मन नहीं भरता। 

2 )chhichhore 

यह मूवी है कुछ दोस्तों के ऊपर कैसे वो लोग आगे जाके साथ मिलते हैं और अपने पुराने कॉलेज के दिनों को याद करते है। 

ये फिल्म देखने के बाद आप भी अपने पुराने दोस्तों को जरूर याद करेंगे। 



3 )jndegi na milegi Dobara 

 ये कहानी है तीन दोस्तों की जो निकल पड़ते हैं कुछ adventure करने केलिए। वो  दुनिआ घूमते हैं , अलग अलग जगह जाते  हैं और अलग अलग लोगों से मिलते हैं। 

यह मूवी का बेसिक सा प्लाट यह है की एक  तो जिंदगी है, इसीमे जो करना है करलो ताकि मरते वक़्त ये अब्सोस न रह जाये की यह बाकी रह गया। 

अगर अपने ये फिल्म नहीं देखा है तो जरूर जाके देख लीजिये , आपको बोहत अच्छा लगेगा। 



4 )kai po che 

ये भी कहानी है तीन दोस्तों की , हर किसीका अपना अपना सपना है कैसे  वह अपनी सपनो और अरमानों  साथ मैं लिए आगे बढ़ते हैं। 

उनके जिंदगी मैं काफी कुछ होता है , ये जानने केलिए आपको पूरा मूवी देखना पड़ेगा। 



5 )yeh jawani hai deewani 

स्कूल के कुछ फ्रेंड्स बोहत दिनों के बाद मिलते हैं और निकल पड़ते हैं hiking करने केलिए , रास्ते मैं काफी मोड़ आते हैं बिच मैं सबके बिच कुछ आपसी नोक झोक होते हैं , लेकिन कहानी का एन्ड काफी अच्छा होता है। 

यह मूवी देखने के बाद मुझे realize हुआ जिंदगी मैं थोड़ा खुदके लिए भी वक़्त निकलना चाहिए। 



6 )wake up sid 

जब कॉलेज ख़तम होता है और हम teen age से निकल  एडल्ट बनते हैं तो काफी सारे responsilities भी हमारे ऊपर आते हैं। हम खुदके दम पर खड़े होनेकी कोशिस करते हैं , अगर आप भी इसी स्टार मैं गुजर रहें हैं  तो आपको ये मूवी जरूर  देखनी चाहिए। 










Post a Comment

0 Comments