life is a blessings don't ruin it-जिंदगी एक तौफा है इससे ब्यर्थ न जानेदें

 life is blessings don't ruin it




जिंदगी क्या है?

लाइफ मतलब जिंदगी एक तौफा की तरह है , क्यों की ये बोहत कम लोगों को मिलती है।

अगर आप ये आर्टिकल पढ़ पा रहें हैं इसका मतलब आप जीवित है और आपकी आँखें सही सलामत हैं क्यों की  आप पढ़ पा रहें हैं आप अभी बोलेंगे इसमें क्या बड़ी बात है, तो मैं बस आपको इतना हीं बोलना चाहूंगा की थोड़ा अपने चारो और देखिये कितने ऐसे लोग हैं जिनके पास बचपन से ऑंखें नहीं है। 

तो ये कितनी बड़ी बात है की आपके दोनों आँख सही सलामत हैं, इसीबात पे इस प्रकृति(mother nature ) को थोड़ा धन्यवाद बोल दीजिये , या फिर आप जिस भी भगवन को मानते हैं उनको एक बार शुक्रिया बोल दीजिये। 



जिंदगी मिलेगी ना दोबारा 

अपने वो बॉलीवुड की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा तो देखा ही होगा, नहीं देखि है तो जाके देख लीजिये। 

उस फिल्म का बेसिक सा concept ये था की हमें यह जो जिंदगी मिला है वह फिरसे मिलेगा की नहीं ये पता नहीं है। इसीलिए जो भी करना है इसी एक जिंदगी मैं हीं करना है। 

इसीलिए आपके जिंदगी मैं जो गोल्स हैं उन्हें पूरा करनेमें लग जाइये, वल्कि मैं तोह कहूंगा आज से ही अपने सपनो को पूरा करने मैं लग जाइये क्या पता कल हो ना हो। जो भी चीज़ें आपको करनी थी सब करलीजिये कुछ भी चीज़ें कल पर मत टालिये। 


जिंदगी जिनका सही मकसद क्या होना चाहिए 

जिंदगी जीने का सही मकसद ये होना चाहिए की आप किसीके जिंदगी मैं कुछ vallue addition कर पाएं। दुनिया ने आपको ये जो जिंदगी दिया है आप भी इस दुनिया को बदले मैं कुछ दीजिये। 

वो कुछ भी होसकता है चाहेतो किसीकी मदत कर दीजिये, आप जब किसीको मदत करेंगे न तब देखिये गा आपको भी बोहत अच्छा लगेगा। 

सोचिये अगर आपकी वजह से या आपकी किसी काम की वजह से किसीका अगर जीवन मैं कुछ बदलाव आ पता है, तोह समझ लीजिये आपका ये जीवन सफल होगया। 

तभी actual मैं अपने सफलता हासिल कर लिया , और आप सक्सेसफुल बन गए। 



तोह आसा करता हूँ कि आज का यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा , 
आपको अगर हमको कोई सुझाव देना है, या फिर आप किसी और बिसय में आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तोह फिर आप हमे कमेंट में बता सकते हैं ।

फिर से मिलेंगे एक और आर्टिकल के साथ तबतक हमें इजादत दीजिये बाई बाई, आपका दिन शुभ हो । 👍



Post a Comment

0 Comments