apne passion ko profession main kaise badlen?
पैशन क्या होता है?
पैशन का हिंदी मैं मतलब होता है ''जूनून" , किसीभी चीज़ को कर गुज़रनेका जूनून। हर किसीके जिंदगी मैं पैशन बोहत जरुरी होता है। जिसका कोई पैशन नहीं होता , उसका जीवन ब्यर्थ कटता है। बिना पैशन का मतलब है जैसे बिना आत्मा के सरीर।
आज कल के समय मैं जहाँ पर डिस्ट्रक्शन बोहत बढ़ गया है ऐसे समय मैं पैशन बोहत ही ज्यादा जरुरी है।
अपने बोहत ऐसे लोगों को देखे होंगे जिनका जीवन मैं कोई गोल या फिर पैशन नहीं होता , वह बस दूसरों की देखा देखि मैं , मतलब जो सब कर रहे होते हैं वह भी वही करते हैं।
जैसेकि आज कल हर कोई जॉब कोई जॉब के पीछे भागते है, अगर उनसे आप पूछोगे की आप ऐसा क्यों कर रहे हो तो फिर वो बताएंगे की , सब यही कर रहें हैं इसीलिए हम भी यही कर रहें हैं। ज्यादा तर लोग बस भेड़ चल चलते हैं मतलब जो सब कर रहें हैं हमें भी करना हैं , कोई रिस्क नहीं लेना है।
आप अगर यह आर्टिकल पढ़ रहें हैं तोह इसका मतलब हैं की आप बाकि लोगों मैसे नहीं हैं , आज आपका यहाँ पे पैशन के रिलेटेड सारा डाउट क्लियर होने वाला है , आपसे बस एक ही गुजारिश है की आर्टिकल को पूरा पढ़िए।
अपना पैशन कैसे ढूढें?
हमने यह तो जान लिया की पैशन क्या है, क्यों जरुरी है, अब हम जानते हैं की अपने अंदर के पैशन को ढूंढें कैसे। क्यों की जबतक हमें अपना पैशन पता नहीं चलेगा तबतक हम अपने पैशन को प्रोफेशन मैं कैसे बदलेंगे।
तो आइये अब जानते हैं की अपने पैशन को हम कैसे पहचान सकते हैं।
पैशन का सीधा सा सीधा सा मतलब है की जिस काम को करने मैं आपको मजा आता है , जिस काम को कोई अगर आपको रात को नींद मैं भी करने को बोलें तोह फिर आप करने को तैयार हो जाओगे।
अब आप बोलोगे की मुझे तोह मोबाइल देखने मैं बड़ा मजा आता है , खाना खाने मैं बड़ा मजा आता है , तोह क्या यह मेरा पैशन है , जवाब है नहीं इनको पैशन नहीं वल्कि hoby (शौक ) कहते हैं। तोह अब सवाल आता है की हम अपनी हॉबी को पैशन मैं कैसे तब्दील कर सकते हैं।
हॉबी को पैशन मैं कैसे तब्दील करें ?
- मान लीजिये अगर आपको खाना खाने मैं मजा आता है , तोह फिर अपने कभी न कभी खाना तो बनाया ही होगा। यह जो चीज़ है न खाना बनाना इसको पैशन बोलते हैं , इसको आप प्रोफेशन मैं तब्दील कर सकते हैं।
- और एक उदाहरण लेते हैं, अपने कभी न कभी फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम को चलाया ही होगा, या फिर क्या आपको यूट्यूब मैं वीडियो देखना अच्छे लगते हैं , अगर हाँ तोह फिर आप भी इसको अपना प्रोफेशन बना सकते हैं।
- और भी चीज़ें हो सकते हैं जैसेकि किसीको कम्प्यूटर्स मैं शौक होगा , किसीको मोबाइल मैं गेम खेलना अच्छा लगता होगा, ऐसे और भी बोहत सारि चीज़ें हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हों।
पैशन को प्रोफेशन मैं कैसे बदलें ?
हमने येह तोह जान लिया की अपने पैशन से हम पैसा कमा सकते हैं। अब हम जानेंगे की हमारे पैशन से हम किस तरीकेसे पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको यूट्यूब देखना अच्छा लगता है तोह फिर आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं , और यूट्यूब को करियर बनाके लोग कहाँ तक पोहंच गए हैं यह बतानेकी जरुरत नहीं है।
इसी तरह से अगर आपको फेसबुक चलना अच्छा लगता है , तोह फिर आप सोशल मीडिया मार्केटिंग कर सकते हैं , और इसकी भी opportunity आज कल बोहत है।
अगर आपको गेम खेलना अच्छा लगता है , तोह फिर उससे रिलेटेड एक यूट्यूब चैनल बना सकतें हैं , जहाँ पर अपने गेम्स के रिलेटेड वीडियो बना सकते हैं।
तोह आसा करता हूँ कि आज का यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा ,
आपको अगर हमको कोई सुझाव देना है, या फिर आप किसी और बिसय में आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तोह फिर आप हमे कमेंट में बता सकते हैं ।
फिर से मिलेंगे एक और आर्टिकल के साथ तबतक हमें इजादत दीजिये बाई बाई, आपका दिन शुभ हो । 👍
0 Comments