warren buffet ke quotes ;
1)अगर आप उन चीज़ों को ख़रीदनेमे अपने पैसे लगा दोगे जिनको अभी आपको जरुरत नहीं है ,
तोह फिर आपको बोहत जल्द उन चीज़ों को बेचना पड़गा जिनकी आपको सख्त जरुरत है।
2 )कभीभी एक आय (income ) के ऊपर निर्भर न रहिये ,
हमेशा अपनी इनकम के श्रोत को बढ़ाये।
3 )मेरा पसंदिता पीरियड है किसी स्टॉक मैं निबेश करनेका , हमेशा केलिए।
4 )price वह है जो आप देते हैं
और value वह है जो आप पाते हैं।
5 )रिस्क तब होता है जब,
आप जो कर रहें है आपको उस चीज़ का knowledge नहीं है।
6 )एक टोकरी मैं अपने सारे अंडे मत रखिये।
7 )हमेशा लम्बी समय केलिए निबेश कीजिये।
8 )खर्च करनेके बाद जो बाच जाये उसे निबेश मत कीजिये ,
निबेश करनेके बाद जो बच जाये उसे खर्च कीजिये।
9 )जब सब लालची हो जाएँ तब तुम डरने लग जाओ,
जब सब डरने लग तुम लालची हो जाओ।
10 )निबेश करने केलिए राकेट साइंटिस्ट्स बनने की जरुरत नहीं है।
11)रूल 1 = कभीभी अपने पैसों को मत गवाये ,
रूल 2 =कभीभी रूल 2 को मत भूलिए।
0 Comments