Dasrath manjhi motivational quotes

 

Dasrath manjhi motivational quotes


dasrath manjhi ''manjhi the mountain man'' के नाम से जाने जाते हैं। इनके जिबिनी के ऊपर एक बोहत अच्छी फिल्म आईथी  ''manjhi'' करके आपने अगर वह मूवी को नहीं देखा है तोह फिर जरूर देखिये। 

आज हम उसी मूवी से लिए गए डायलाग के बारेमें डिसकस करेंगे। 



1)जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं,


ये बात है जब दसरथ मांझी पहाड़ को तोड़नेसे पहले बोलते हैं की जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं। इससे हमें यह सिख मिलती है जब तक काम पूरा नहीं होजाये तब तक उस काम के पीछे लगे रहना है बिछ मैं आधा अधूरा नहीं छोड़ना है। 

जब तक काम पूरा न नहीं हो जाये तब तक कोशिस करते रहना है।  यही वह फिल्म मैं भी बोलते हैं की जब तक पहाड़ तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं। 



2)भगवान के भरोसे मत बैठिए, का पता भगवान हमरे भरोसे बैठा हो


हम कभी कभी खुद मेहनत करते नहीं हैं और सारा जिम्मेदारी भगबान के ऊपर छोड़ देते हैं इसीलिए वह यहाँ पर कह रहें हैं की भगबान के भरोसे मत बैठिये क्या पता भगबान  हमारे भरोसे बैठा हो। 

इसीलिए मेहनत करते रहिये एक न एक दिन आपको सफलता जरूर मिल जाएगी। 



3)बहुत अकड़ है तोहरा में, देख कैसे उखाड़ते हैं अकड़ तेरी 

यह लाइन भी दसरथ जी पहाड़ के ऊपर बोल रहें हैं की कहीं दूसरों को लगता है की वह यह पहाड़ को नहीं तोड़ सकते हैं लेकिन वह यह पहाड़ को तोड़ कर यह साबित करना चाहते हैं की चाहे अब कुछ भी हो मैं यह पाहाङ को अब तोड़ कर हिन् रहूँगा। 








Post a Comment

0 Comments