आज मैं आपको जो बताने जा रहा हूँ वो आज कल के दुनिया में बोहत ही ज्यादा जरूरी है । आपको पता है हम ज्यादा तर खुस क्यों नहीं रह पाते हैं क्योंकि हम खुदको एक्सेप्ट नहीं करते हैं।
और हां हैम ज्यादा तर खुस भी इसीलिए नहीं रह पाते हैं क्योंकि हैम कभी भी खुदको एक्सेप्ट नहीं कर पाते हैं । तो अब सवाल यह उठता है कि हैम खुदको कैसे एक्सेप्ट कर सकते हैं। क्योंकि हैम तो खुदको सबसे ज्यादा नालायक समझते हैं ।
हैम ज्यादा तर खुदको अंडर एस्टीमेट कर देते हैं । हैम। खुदको बोहत नजर अंदाज कर देते हैं । और हैम यह बोहत पहले से करते आ रहें हैं । इसीलिए इसे ठीक करनेमें थोड़ा वक्त लगेगा ।
जिस दिन से आप खुदको एक्सेप्ट करने लग जाते हो उसी दिन से आप पर्सनली ग्रो कराने लग जाते हो । उसी दृस्टि से भी खुदको एक्सेप्ट करना बोहत ही ज्यादा जरूरी है।
खुदको एक्सेप्ट कैसे करें ?
1)सबसे पहके आपको खुदको थोड़ा टाइम देना पड़ेगा । जिससे कि आप खुदको अछि तरीकेसे जान पाओ और समझ पाओ ।
2)आपको अपनी कमजोरियोंको स्वीकार करना सीखना। पड़ेगा । जब तक आप अपनी कमजोरियों एक्सेप्ट करना। नहीं सिख लेते टैब तक आप पूरी तरीकेसे खुदको। एक्सेप्ट नहीं कर पाओगे।
3)फिर आपको अपनी कमजोरियों पे हसन सीखना पड़ेगा ।
4)इसी तरीकेसे आपको अपने ऊपर प्यार करना सीखना। पड़ेगा । फिर धीरे धीरे आपको खुदमें बोहत सारी खामियां।मिलेंगे आपको उन्हें सुधारने में काम करना पड़ेगा इसी। तरीकेसे आप खुदको एक्सेप्ट ककर पाओगे।
0 Comments