आपने वो कहावत तोह जरूर सुना हैं होगा कि जिंदेगों देती नहीं सिर्फ लौटाती है । आइये आज इसके बारेमें और थोड़ा जानते हैं ।
आप इस दुनिया को जितना दोगे जितना कंट्रीब्यूट करोगे दुनिया में आपको उतना हैं मिलेगा न उससे कम न उससे ज्यादा।
आब आप बोलोगे की कुछ लोगों के किस्मत में होता है इसीलिए उन्हें मिलता है, और कुछ लोगों को तोह बिना मेहनत किये हैं मिल जाता है । तोह यहां पर में आपको यह कहना चाहूंगा कि किस्मत कभी कभी काम में आता है लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर बार वो आपके काम में आएगा।
लेकिन सबसे जरूरी यह है कि आप अभी किस्मत के ऊपर भरोशा करके मत रहिये । आप मेहनत करके खुदको इम्प्रूव कर के सफलता हासिल करने की कोशिश कीजिये।
और आपके मन में यह भी संदेह राह हॉग की अगर हमने दुनिया केलिए बोहत कुछ किया लेकिन अगर हमें बदले में नहीं मिला तोह फिर हैम क्या करेंगे । तो दोस्तों में आपको यहां पर कहना चाहूंगा कि ऐसा कभी नहीं होगा कि आपने दुनिया केलिए बोहत कुछ किया लेकिन बदले में आपको कुछ भी नहीं मिला । आपको किसी न किसी परिस्थिति में मिल हैं जाएगा।
यह मन में बहोतोष रखके आप मेहनत करते रहिए एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगा।
0 Comments