हम जब भी किसी चीज़ केलिए पूरे दिल से मेहनत करते हैं लेकिन जब वो चीज हमसे हासिल नहीं हो पाता हैतोह फिर हैम निराश होजाते हैं । हम यह सोचने लगे जाते हैं की हमने जितनाभि मरहन्त किया है वो सब बेकार होगया ।
अगर आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ है तोह फिर आइये जानते हैं कि इसका समाधन क्या है ?
अगर किसी चीज़ में फैल होगये तोह ओहिर क्या करें ?
हैम जब किसी चीज़ केलिये मेहनत करते हैं और लेकिन वो अगर हमसे हासिल नहीं हो पाता है तोह फिर हमें बुरा तोह लगता है ।
आज हम जानेंगे कि ऐसे परिस्थिति में हमें क्या करना चाहिए । आइये इसका पता लगाते हैं ।
आप जब किसी चीज़ केलिए पूरे मन से मेहनत करते हो और अगर आप उस काम में अगर सफल बहिन भी होते हो तोह भी कोई चिंता की बात नहीं है ।
क्योंकि आपने जो मेहनत किया है वो आपको जिंदेगों में कभी न कभी किसी न किसी रूप में जरूर काम में आएगी । और एक बात दोस्तों हमेशा याद रखिये गया कि मेहनत कभीबी बेकार नहीं जाता है ।
अभी चलिए यह बात करते हैं कि हमें अब करना क्या है ?
1)सबसे पहले तोह अगर आप असफल होगये हैं तोह फिर सजा गम ज्यादा दिनों तक मत मनाइये ।
2)आगे जो और मौके कने बॉलर हैं उनकर लिके मेहनत करना शुरू कर दीजिये ।
3)क्योंकि जैसे मैंने इस आर्टिकल के टाइटल में हीं कहा है कि जिंदेगों मैं और भी मौके मिलेंगे इसीलिए जो होगया जी उसकी चिंता करने छोड़ दीजिए । और आगे आनेवाले मौकों केलिए जमके तैयारी शुरू कर दीजिए ।
0 Comments