आप कुछ भी करने जाओ लोग तोह कहेंगे । आप कुछ करने जाओ तोह लोग कहेंगे और कुछ नहीं करोगे तब भी लोग कुछ न कुछ कहेंगे ।
और कभी कभी तोह लोग आपके बरेंमें जान बूझ कर कहते हैं ताकि आपका कांफिडेम्स गिराया जाए ।
जब लोग आपको हर वक़्त बोलते हैं और कुछ न कुछ कहते हैं रहते हैं तोह फिर उनके बातों ध्यान देना हैं क्यों है। आप अपना काम करते रहिए।
अभी तोह यह छोटी छोटी मुश्किलें हैं आगे जाकर और बहू मुश्किलें आएंगी ।
लेकिन आपको अगर जिन्देगि मैं सफल होना है तोह फिर आपको इन छोटी छोटी मुश्किलों को नज़र अंदाज़ करना सीखना होगा ।
आपको हमेशा यह ध्यान में रखना है कि आप जितने आगे जाओगे परिसनियाँ उसी हिसाब से बढ़ेंगी । लेकिन आपको उनको overcome करना सीखना होगा ।
और ज्यादा मत सोचिये की कितना सारा चीज़ हमें करना पड़ेगा , आप एक बार बस शुरू कर दीजिए रास्ते में धीरे धीरे आपको सारे चीजें पता चलती जाएंगी कर आप सीखते जाओगे।
0 Comments