सांत रहना एक ऐसी क्वालिटी है जो कि अगर आपको आता है तोह फिर आपको किसी भी परिस्थिति में और कैसे भी परिस्थिति में घबराहट नहीं होगी ।
और यह अपने आप में हीं एक बोहत अच्छा क्वालिटी है । अब सवाल यह उठता है कि हम कैसे हर परिस्थिति में शांत रह सकते हैं ।
अब यह चीज़ आपको पैदायसी नहीं मिलेगी आपको यह खुद हीं डेवेलोप करना पड़ेगा।
आपको खुदको बुरे परिस्थितियों में दाल करके खुद टेस्ट करना पड़ेगा और खुदहिं यह सीखना पड़ेगा ।
और अगर आपको पहले से हीन हर छोटे छोटे बातों पर अगर रियेक्ट करने की आदत है तोह फिर आपके लिए थोड़ा यह मुश्किल होने वाला है । लेकिन आपको फिर भी हार नहीं मानना है ।
आप जो बड़े बड़े लोगों को देखते होंगे कि वो कैसे कोई भी परिस्थिति में खुदको हमेशा शांत रख पाते हैं। उनके बारेंमें लोग कितना कुछ कहते हैं लेकिन फिर भी उनको कुछ फर्क नहीं पड़ता ।
और आप जैसे जैसे अपने जीवन में आगे बढ़ते जाते हैं तब लोग आपको काफी कुछ बोलते हैं और कई बार आपको गिराने की कोशिश भी करते हैं । लेकिन आपको उन सभी चीजों को नज़र अंदाज़ करते हुए आगे बढ़ते रहना होगा ।
और शांत रहकरके अपना काम करते रहना होगा ।
0 Comments