gandhi jayanti quotes and suvichar 2021 in hindi

गांधी जयंती कोट्स -



गांधी जयंती 2 अक्टूबर को पूरे देश में नेशनल हॉलिडे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।  यह दिन हमारे देश के पिता the father of the nation मोहन दास करम चंद गांधी उर्फ महात्मा गांधी ओर बापूजी के जन्म दिन पर मनाया जाता है । 

महात्मा गांधीजी ने अपना जीवन का एक ज्यादा टार हिस्सा देश को स्वतंत्र करने में लगा दिया।  वो अहिंसा के दम पर पूरे देश को स्वतंत्र करना यह उनको लक्ष्य था।  

इसीलिए आज पूरे बिस्वा में उनके जन्म दिन को world non-violence day के रूप में मनाया जाता है । आइये आज उनके जन्म दिवस पर उनके कुछ कोट्स और सुविचार के बरेंमें जानते हैं । 

1) आप जो बदलाव पूरे दुनिया भर में देखना चाहते हो उसके लिए सबसे पहले खुद में वो बदलाव लाओ ।

2) एक दुर्बल इंसान कभीबी माफ नहीं कर सकता । माफ करदेना एक सबल इंसान की पहचान है ।

3) कोई मुझे मेरे इजदत के बिना मुझे चोट नहीं पोहुंच सकता । 

4) झूट को नफरत करो लेकिन जो झूट बोलता है उसको प्यार करो।  

5) फ्रीडम का कोई फायदा नहीं अगर इसमें गलतियां करनेका फ्रीडम ना हों तो । 

6) अपने खुदको जानने का और पाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि खुदको समर्पित करदो दूसरों की मदत करने में । 

7) मरने की तैयारी से ही मनुष्य स्वतंत्र रूप से जीता है।

8) अगर हम खुद को बदल सकते हैं, तो दुनिया में प्रवृत्तियां भी बदल जाएंगी।  जैसे मनुष्य अपना स्वभाव बदलता है, वैसे ही उसके प्रति दुनिया का नजरिया भी बदलता है।  हमें यह देखने के लिए प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है कि दूसरे क्या करते हैं

9) संतोष प्रयास में है, प्राप्ति में नहीं। 

10) खुशी तब होती है जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं उसमें सामंजस्य हो।

Post a Comment

0 Comments