आप अपने सपने को टैब तक हासिल नहीं कर पाओगे जब आप उसके पीछे पागल नहीं बन जाते ।
और यह गलत फैमि में मत रहना की जब मुझे समय मिलेगा तब मैं मेहनत करूँगा । एक बात हमेशा याद रखिये की वक़्त कभीबी किसीके लिए नहीं रुकता है ।
अगर आपको कोई चीज़ हासिल करना है तोह फिर आपको अभी उसके लिए मेहनत करना पडेगा । मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सक्सेस शोर मचाडे।
आपको एक रेगुलर रूटीन को फॉलो करना होगा । और उस पर कंसिस्टेंट रहना होगा । और हमारा जो मन है वो शैतान का भी बाप है ।
उसको कभीबी सुनने मत बैठ जाना । क्योंकि अगर आप अपनी मन की सुनने लग गए तब आपको अपने सपने से हाट धोना पड़ेगा ।
और हाँ किसीसे यह आसा मत रखना की कोई आपको मदत कर देगा या फिर किसीके मदत मांग लेंगे ।
अगर आप ऐसा सोच रहें तोह में आपको पहले से बतादूँ की सपना आपने देखा है तोह उसे पूरा भी आपको हैं करना पड़ेगा । कोई आपकी मदत क्यों करेगा ।
सपना आपका है और उसके बाद में जो परिणाम मिलेगा वो भी अपकल हैं होगा तोह फिर कोई और आपकी मदत क्यों करेगा ।
में आसा करता हूँ कि आपको यह सारी बातें समझ में आ राहीं होंगी ।
0 Comments