बस हार मत मानना। Just don't give up.

बस हार मत मानना - 



आपने जिन्देगि में जो भी सपना देखा है । या फुर जो भी चीज़ आप अपनी जिन्देगि में जो भी कही हासिल करना चाहते हैं । उसके लिए मेहनत करना कभी बैंड मत कीजिये।
क्योंकि हैम पहले पहले तोह बोहत जोश में होते हैं और दिन रात मेहनत करनेके बारेमें सोचते हैं लेकिन जैसे जैसे दिन बिताता जाता है ।

 हमें फिर उस काम में और मजा नहीं आता । इसीलिए फिर हैम उस काम को इटन्स नहीं ध्यान देते हैं । और धीरे धीरे फिर उसे जरने हैं बैंड कर देते हैं । और अंत में आके हैम उस काम को बीच में छोड़ देते हैं ।
और यह चीज़ सबके साथ होता है।  लेकिन अंत में विनर्स वही होते हैं जो हार मनानेसे इनकार कर देते हैं ।

 उनके जिन्देगि में कितनी हैं मुश्किलें क्यों नां आजाये वो हर नहीं मानते हैं । वो बस हार नहीं मानते । देहिये winners और loosers में जो मुख्य अन्तर होता है कि जो विनर्स होता है वो कभी हार नहीं मानता है । और यह चीज़ आप हर सफल इंसानों में आपको देखनेको मिलेगा । 

विनर्स को भी जिन्देगि में काफी समस्याएं आते हैं लेकिन वो कभीबी हार नहीं मानता है । जो लोग अपनी जिन्देगि में सफलता हासिल करते हैं वो भी हमारी हैं तरह लोग होते हैं । खाली वो हर नहीं मानते हैं । और यही चीज़ आपको भी सीखनी पड़ेगी । अगर आपको भी अपने पूरे करने हैं तो । 

और अगर आपको कोई चीज़ को पाने केलोये अगर आपके अंदर कोई चूल नहीं मैच है तोह फिर आपको वो चीज़ कभी भी नहीं मिलने वाकई है यह बात हमेशा याद रखना । आपको सबसे अपने अंदर उस चीज़ का urgency पैदा करना होगा । क्योंकि आपको जिन्देगि में वो चीज़ नहीं मिलेंगे जो आपको चाहिए । आपको सिर्फ वहीं मिलेंगे जो आपको चाहिए हैं चाहिए।  

इसीलिए जो भी आपके अंदर सपना जिसको भी अपने पाने का सोच बै उसको अपने जिन्देगि की goal बना लीजिये और उसके लिए जीतोड़ मेहनत कीजिये । जैसे वही अभी आपके लिए जिन्देगि का मुख्य उद्देश्य है । तभी जाकर आप किसी चीज़ को अपनी जिन्देगि में हासिल कर पाओगे । और कुछ भी होजाये हर मत मानना यार । 

यही कुछ चीज़ें आपसे डिसकस करना चाहता था उस करता हूँ कि आपको अछि लगी होंगी । आपको अगर किसी और बिसय में आर्टिकल चाहिए तोह फिर आप हमें नुचे कमेंट करके बता सकते हैं । हम जल्द से जल्द उस बिसय पर आर्टिकल बनानेकी कोशिस करेंगे । फिर एक और दिन मिलेंगे एक नए टॉपिक के साथ टैब तक केलिए हमें इजादत दीजिये।  नमस्कार आपका दिन शुभ हो। 




Post a Comment

0 Comments