अभि शुरुवात करो। start now .

अभि शुरुवात करो -



अभी जब वक़्त है अभी शुरुवात करो । हम काफी बार इस चिंता में रहते हैं हैम कोई चीज़ को शुरू करें कि नहीं । अगर वो असफल होजायेगा तो हम क्या करेंगे।  
और हमारा मन काबू में भी नहीं रहता है । और कभी कभी मैं यह असंकाएँ भी रहती हैं कि यह जो चीज़ हैम करनेके बारेमें सोच रहें हैं । 

यह चीज़ सचमें काम करेह भी या नहीं । और हैम दूसरे लोगों की भी बाते सुनने लग जाते हैं । कोई कहता है कि यह चीज़ मैन भी शुरुवात कृति लेकिन मेरेसे यह नहीं हुआ ।
इसीलिए तेरा भी लगता है नहीं होगा । जब आप कोई चीज़ को शुरू करोगे न टैब बोहस्त सारी चीजें आपको रोकेंगी । सबसे पहले आप खुद हैं खुद को रकोगे । 

आपका मन हैं कपको रोकेगा, वो काम को करने केलिए । और यही सबसे मुश्किल वक़्त होता है क्योंकि आप बाहर के लोगों को तोह डांट करके भगा दोगे । लेकिन आप अपने मन को जब तक काबू में करना नहीं सिख लोगे तब तक आप कोई चीज़ को शुरू भी नहीं कर पाओगे । 

और जब तक आओ किसी चीज़ को शुरुवात नहीं काटोगे और खाली प्लानिंग करते रहोगे टैब तक वो चीज़ आपको मुश्किल हों लगती रहेगी इसीलिए अभी जब कि आपके पास टाइम है तब शुरुवात कर लीजिये । और जब एक बार शुरुवात कर लोगे फिर आपको उससे बाद का स्टेप लरनेमे देर नहीं लगेगी । 

इसीलिए अपने मन मो और मत टेडलाइये और अभी शुरुवात कर दीजिए। और आपको और कोई चरेजों की तैयारी किसी भी चीज़ को शुरुवात करनेसे पहले करनी है । क्योंकि बाद में जब आप काम पे लगे होंगे तब आपको केसी भी चीज़ केलिए जैसे फिरसे मेहनत न करना पड़े । आपको जैसे फिररसे शुरुवात से शुरू न करना पड़े । 

इसीलिए सबसे पहले आप अपने मन को काबू ऐन करना सीखिए । क्योंकि अगर आप ने अपने मन को काबू में करना सीख गए तोह उसके बाद आपको अपने body को काबू में करने केलोये आपको देर नहीं लगेगी । और यह चीज़ खाली कुछ दिन दिन केलिए करने हैं कुछ दिनों के बाद अपने आप रंग चढ़ने लग जायेगा । 

यही कुछ चीज़ें आपसे डिसकस करना चाहता था उस करता हूँ कि आपको अछि लगी होंगी । आपको अगर किसी और बिसय में आर्टिकल चाहिए तोह फिर आप हमें नुचे कमेंट करके बता सकते हैं । हम जल्द से जल्द उस बिसय पर आर्टिकल बनानेकी कोशिस करेंगे । फिर एक और दिन मिलेंगे एक नए टॉपिक के साथ टैब तक केलिए हमें इजादत दीजिये।  नमस्कार आपका दिन शुभ हो। 




Post a Comment

0 Comments