सफलता एक दिन मैं नहीं मिलती। I success doesn't come in one day .

सफलता एक दिन मैं नहीं मिलती - 



यह बात तोह सच है कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती है। लेकिन अगर अप चाहो तोह एक दिन जरूर मिलेगी। और आपको जो चीज़ जिन्देगि में चाहिए ।अगर उसके लिए आपको मोटिवेशन का जरूरत पड़ रही है इसका मतलब है कि आप उस चीज़ केलिए सेरेयस नहीं हो । 

और अगर एक बार केलिए अगर आपको सफलता मिल गया तोह फिर इसका मतलब यह नहीं है कि आपको और कभीबी मेहनत करना नहीं पड़ेगा, और आपका जिन्देगि एयर कोई समस्याएं नहीं आएंगे । 
समस्याएं आपके साथ हमेशा रहेंगी, आप successfull हो कि नं हो । इससे कोई फर्क नहीं पड़ता । समस्याएं आपके साथ जिन्देगि भर केलिए रहेंगी । 

हां अगर आप सफलता हासिल करते हो तोह फिर आपको आपकी पिछले समस्याएं छोटी लगने लगेंगी लेकिन । फिर और भी बड़ी समस्याएं आएंगी । आपको हर एक पड़ाव आपको समस्याएं मिलेंगी । उसके लिए आपको हमेशा तैयार रहना होगा । कब आपको किस चीज़ का opportunity मिल जाएगा कुछ कह नहीं सकते । 

और हाँ जैसेकि हमने पहले भी डिसकस किया है कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती है । उसी तरीकेसे आप भी एक दिन में एक लिमिट से ज्यादा मेहनत नहीं कर सकते । और आप छह कर भी ज्यादा दिनों तक ज्यादा मेहनत नहीं कर सकते क्योंकि जब आपके अंदर जोश ठंडा होजायेगा टैब आपको एक घन्य मेहनत करनेकेलिए भी मोटिवेशन का जरूरत पड़ेगा । 

इसीलिए इससे अच्छा है कि आप रोज तोफा थोड़ा मेहनत कीजिये । इससे आपके अंदर एक अनुशासन तैयार होगा और आप नियमित रूपसे इस चीज़ को प्रैक्टिस कर सकते हैं । और कभीबी किसी चीज़ को हार मान कर छोड़नेसे पहले एक बात हमेशा याद करना कि अपने शुरू क्यों किया था।  और आपको उस रीज़न का हमेशा याद ऐन रखकर काम करना होगा कि आपने शुरुवात क्यों किया था।  

जब आपके अंदर किसी चीज़ को लेकर कारण एक दम क्लियर होगा तब आपको कोई भी external मोटिवेशन का जरूरत नहीं पड़ेगा उस काम को करने केलिए । इसीलिए से से पहले अपने अंदर वो जरूरत वो भूक को पैदा करें । जब अपने वो भूक को ढूंढ लिया उसके बकीके काम धीरे धीरे आराम से होने लग जाएंगे । 

यही कुछ चीज़ें आपसे डिसकस करना चाहता था उस करता हूँ कि आपको अछि लगी होंगी । आपको अगर किसी और बिसय में आर्टिकल चाहिए तोह फिर आप हमें नुचे कमेंट करके बता सकते हैं । हम जल्द से जल्द उस बिसय पर आर्टिकल बनानेकी कोशिस करेंगे । फिर एक और दिन मिलेंगे एक नए टॉपिक के साथ टैब तक केलिए हमें इजादत दीजिये।  नमस्कार आपका दिन शुभ हो। 




Post a Comment

0 Comments