स्वाथ्य हीं सम्पति है । health is wealth

स्वाथ्य हैं सम्पति है । 



यह तोह आपको पता हैं होगा की स्वास्थ्य हैं सम्पति है । और यह लाइन भी अपने पढ़ा या फिर सुना तोह जरूर होगा ।  लेकिन आज थोड़ा इसके बरेंमें और डिस्कस कर लेते हैं।

 आपको अगर जिन्देगि मैं कुछ भी हासिल करना है तोह फिर आपको अपनी स्वास्थ्य का ध्यान रखना बोहत जरूरी है । 

क्योंकि आप चाहे कुछ भी हासिल करलो लेकिन अगर आपका स्वास्थ्य ठीक नाहीज है तोह फिर आपको कोई भी चीज़ अच्छा नहीं लगेगा।  क्योंकि बगैर स्वास्थ्य के कोई भी सफलता आपको ज्यादा खुसी नहीं देगा । 

इसीलिए आप जिन्देगि में कुछ भी हासिल कर लीजिए बस अपनी स्वास्थ्य का ध्यान रखके काम करियेगा । 

में ऐसा नहीं कह रहाँ हुन की आपको दिन भर अपनी स्वास्थ्य का ध्यान रखना है।  वल्कि आपको केबल नियमित थोड़ी बोहत छीज़ों को करके अपनी स्वास्थ्य का सहिसे ध्यान रखना है। 

उनमेंसे जैसेकि रोज थोड़ा बोहत ब्यायम कर लिए या फिर थोड़ा बोहत काम रोज दौड़ने केलिए चले या फिर जॉगिंग करने केलिए । 

और उसके बाद अपनी काम पर भी ध्यान देना है । जिससे दोनों चीज़ बैलेंस होकर साथ साथ चलता रहे ।

Post a Comment

0 Comments