जब हम पढ़ाई कर रहें होते हैं या फिर जब हैम बच्चे होते हैं तब हमारे मन में यह सवाल हमेशा आता रहता था कि हम आगे जाकर कौनसा कैरियर चूज़ करें ?
या फिर हमें बड़े होकर कौनसा नौकरी करें। और हमारे मन में यह भी एक रहता है कि किस काम को करने के वाद या फिर कौनसा नौकरी करनेके बाद हमें ज्यादा पैसा मिलेगा । क्योंकि आज के डेट में पैसा सबको चाहिए और यह जरूरी भी है हमें जिंदा रखने केलोये, खाने पीने केलिए, रहने केलिए और हमारे परिबार बालों का और हमारा ख्वाइशें को पूरा करने केलोये।
और आज जो हैम पढ़ाई कर रहें हैं या फिर जो भी कोर्स कर रहें हैं यह सब क्यों कर रहें हैं ? आगे जाकर हम पैसे कमा सकें इसीलिए ।
तोह फिर अगर सभी चीजों के आखिर में अगर पैसा आता है तोह फिर हम बचपन से पढ़ाई क्यों कर रहें हमें तोह बचपन में हीं कोई बिज़नेस करना चाहिए था । देखिये एजुकेशन इसिलए जरूरी नहीं है कि इससे आगे जाकर आप एक अच्छे नौकरी कर पाएं वल्कि इसीलिए जरूरी है कि आप एक अच्छा इंसान बन पाएं ।
इसिलए एजुकेशन तोह चाहिए । अब आते हैं हम हमारे में सवाल पर की हम आगे जाकर कौनसा कैरियर चूज़ करें ?
देखिये आप वहीं काम चूज़ कीजिये जो करने में और सीखने में आपको मजा आता है जिसको करने में आपको कोई मोटिवेशन की जरूरत नहीं होगी । जिसको करने केलोये आपको कोई मोटिवेशनल वीडियो देखना ना पड़े, उसी काम को आप कीजिये ।
क्योंकि जब हमारे किसी काम से हमें रिजल्ट नहीं आता है तोह फिर हैम उस काम को बोहत जल्दी क्विट कर देते हैं । इसीलिए यह बोहत जरूरी है कि आप जो भी काम करें उसमें आपका मन लगना चाहिए, फिर जाकर आप उस जाम को पूरे मन लगाकर कर पाएंगे ।
और देखिये काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता है । अब वो जमाना गया कि आपको सिर्फ वहीं जाम करना है जो लोग आपको करने केलोये बोल रहे हैं ।
अभी आज के डेट में आप अपना कोई भी मन पसंद काम को शुरू कर सकते हैं । और आज के डेट में आपको सीखने केलिए कहीं भी बाहार जानेकी जरूरत नहीं गई आप घर पर बैठ करके हैं सभी कामों को सिख सकते हैं और उनको कर सकते हैं ।
0 Comments