आप ने जो टाइटल पढ़ा है वो बिल्कुल सही है किसीको कोई फर्क नहीं पड़ता । हम काफी बार यह सोचते हैं ना कि अगर हैम यह करेंगे या फिर वो करेंगे तोह फिर लोग हमें क्या कहेंगे या फिर लोग हमारे बारेमें क्या सोचेंगे ।
आज मेरी यह बात यह से गांठ बांध लो कि किसीको कोई फर्क नहीं पड़ता । और यह सच है । अगर इस पूरे दुनिया में आपके बारेमें किसीको चिंता है तोह फिर वो हैं आपके मा बाप ।
और यह शायद आपको पता भी होगा । लेकिन आज फिर से में आपको याद दिला देता हूँ आपके हार या जीत से अगर किसीको फर्क पडता है तोह फिर वो हैं आपके मां बाप ।
और यह बात आपको जितनी जल्दी समझ में आतु है आप दुनिया में उतने हैं आगे जाते हो। इसीलिए उनका इज्जत करो और उनसे हमर्श अच्छेसे behave करना ।
अब चलिए थोड़ा और डिस्कस करते हैं कि आपको अपने जिन्देगि में कैसे बदलाव लाने हैं । देखिये अगर आपको सच में अपने जिंदिगी में कुछ बड़ा करना है तोह फिर आपको सबसे पहले इस मेंटेलिटी से बाहर निकलना होगा कि लोग क्या कहेंगे।
आपको इस बात से जराह भी फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि लोग क्या कहेंगे । और याद रखिये जो लोग खाली दिन भर में दस्तों को बोलते हैं ना वो खुद दुनिया में में कुछ नहीं कर पाते हैं ।
इसीलिए अपने काम से कभीबी सरमाये मत उसको अपना पैशन बनाइये और उसके लिए आप खुदको जितना समर्पित कर पाते हैं उतना कीजिये ।
क्योंकि एक काम हैं ऐसा चीज़ है जो आपके साथ हमेशा रहेगा ।
0 Comments