जो भी काम करो दिल से करो ।

जो भी करो दिल से करो । 



आप जिन्देगि में जो भी काम करो पूरे दिलसे करो । क्योंकि जब तक कोई काम अपने दिलसे नहीं करोगे टैब तक वो काम में पूर्णता नहीं आएगा । वो काम आधा अधूरा हैं लगेगा । 

वो कहते हैं ना की जबतक आप किसी काम में अपना 100 प्रतिशत नहीं दोगे तब तक वो काम में मजा नहीं आता है। 

 और जबतक किसी काम में मजा नहीं आएगा टैब तक वो काम आपको satisfied नहीं लगेगा। अब चलिए थोड़ा बिस्तार से बात करते हैं कि दिलसे काम करना क्यों जरूरी है । 

दिल से काम करना क्यों जरूरी है ?

जब तक आप कोई काम को आप अपने दिलसे नहीं कर लेते तब तक आपको अंदर से मजा नहीं आएगा । आपको अंदर से सैटिस्फैक्शन नहीं मिलेगा । 

इसिलए काम कोई सा भी करो लेकिन काम दिलसे होना चाहिए । 

और जब आप कोई काम को दिल से करते हो फिर वो काम का परिणाम चाहे कैसा भी क्यों ना हो आपको लेकिन अंदर से एक सुकून महसूस होता है । 

अब हमने यह तोह डिसकस कर लिया कि जो भी काम करो अपने दिलसे करो । अब हम यह भी डिसकस कर लेते हैं की कोई काम को दिलसे कैसे कर सकते हैं ।  

 कोई काम को दिलसे कैसे कर सकते हैं ?

1) अगर कोई काम आपके पसंद का है तब तोह कोई बात नहीं हैं । क्योंकि अगर काम आपको पसंद तब आपको कोई मोटिवेशन की जरूरत नहीं होगी । आप वो कामको 0उर मन से हीं करोगे।  

2) लेकिन प्रॉब्लम तब आता है जब आपको कोई काम पसंद नहीं है, तब हम क्या करें ? तब आपको अपने दिमाग को बेवकूफ बनाना पड़ेगा । 

3) आपको अपने दिमाग को यह बोलना पड़ेगा कि अगर आप यह काम को कर लेते हो तब आप अपने आप को यह रेवर्ड दोगे।  वो रेवर्ड कुछ भी होसकता है।  जैसेकि को खाना या फिर कुछ और ।

4) यह कुछ तरीके हैं जिनसे आप बोरिंग काम को भी interesting बना सकते हैं । 


Post a Comment

0 Comments