आलस एक ऐसा चीज़ जो आपको कभीबी कोई काम करने नहीं देता है । यह बातें थोड़ी कड़वे है लेकिन सच है । आज हम पूरे बिस्तार से डिसकस करेंगे कि आलस क्या होता है, क्यों होता है ओर क्यों बंद करना जरूरी है और कैसे बंद कर सकते हैं ।
आलस क्या होता है ?
सबसे पहले हम यह जानते हैं कि आलस होता क्या है ? आलस का simply मतलब यह होता है कि जब हमें कोई काम काम करनेका मैन नहीं होता है और हैम खाली पड़े रहते हैं लेकिन कोई काम करनेका मैन नहीं करता है ।
इसका मतलब यह नहीं होता है कि है कि हमें बोर लगता है इसीलिए हैम कोई काम नहीं करते हैं । हमें बस कोई काम करनेका मन नहीं होता है । आगे हम यह भी डिसकस करेंगे कि ऐसा हमारे साथ क्यों होता है ।
लेकिन अगर हम इसके मतलब के बारेमें बात करें कि आलास क्या होता है तोह फिर यही होता है कि हमें कोई काम करनेका मन नहीं करता है ।
आलस क्यों होता है ?
आलस या फिर lazyness होनेका जो सबसे मुख्य कारण है वोह है कि जब हमारे पास करने केलिए कोई काम नहीं होता है । तब हैम अलसी बन जाते हैं ।
और एक जो इसका मैन रीज़न जो हमें लगता है वो यह हो सकता है कि सोचिये हम कोई काम क्यों करते हैं । हैम कोई काम काम इसीलिए करते हैं ताकि वो काम जब खत्म हो उसके बाद हमें जो रिवॉर्ड होता है वो हमें मिल सके ।
लेकिन सोचो अगर वो रेवर्ड कोई आपको पहले हैं देंदे तो क्या आप वो काम करोगे । बिल्कुल नहीं । आजकल और भी काफी कारण हैं अलसी होनेका उनमेंसे एक कारण है डिस्ट्रक्शन्स, हैम आजकल डिस्ट्रक्ट बोहत जल्दी होजाते हैं और specially अगर आप टीनएज में हों तोह फिर आपको डिस्ट्रक्ट करना और भी ज्यादा आसान है । आजकल मोबाइल फ़ोन्स, सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेम्स इनसब छीज़ों से हैम बोहत जल्दी डिस्ट्रक्ट हो जाते हैं ।
आलस करना क्यों बन्द करें ?
आलस एक वो चीज़ है जिसको अगर सही समय पर बैंड ना किया जाए तोह फिर यह आपको आपकी सफलताएं हासिल करनेसे रोकता है ।
अब चलिए यह भी डिसकस करते हैं कि हैम यह कैसे बैंड कर सकते हैं ।
आलस करना कैसे बन्द कर सकते हैं ?
हमने यह तोह दिसकस कर लिया की आलस क्या होता है, क्यों होता है एयर क्यों इसको जल्दी छोड़ देना चाहिए । चलिए अब यह भी डिसकस कर लेते हैं कि हैम आलस करना कैसे बंद कर सकते हैं ?
1)DAILY GOALS= आपको खुदके लिए daily गोल्स सेट करने होंगे । और आपको यह insure करना होगा कि दिन खतम होते होते वो गोल्स भी खत्म हो जाने चाहिए ।
2)SELF PUNISHMENT= आपको खुदको थोड़ा थोड़ा सेल्फ पनिशमेंट देना होगा । अगर आपसे आज जो काम करने केलिए जो अपने सोचाथा वो अगर आपसे नहीं होता है तोह फिर आपको खुदको पनिशमेंट देना है ।
3)REWARD= आपको खुदको थोड़ा थोड़ा रेवर्ड भी देना है । आप यह बोल सकते हो कि अगर अपने जो सोच था वो सारे काम अगर अपने खत्म कर लिया तोह फिर आप खुदको रेवर्ड दे सकते हैं । इससे आपको अगले दिन काम करने मोटिवेशन मिलेगा ।
0 Comments