आपको जिन्देगि भर तक भर मेहनत करनी पड़ेगी । इंसान जो है वो मेहनत करता हुआ हैं अच्छा लगता है । सबसे पहले तोह हैम यह डिस्कस करेंगे कि हमें मेहनत करनेकी आखिर जरूरत क्यों है ? अगर हम मेहनत नहीं करेंगे तोह क्या होगा ?
अगर हम मेहनत नहीं करेंगे तोह क्या होगा ?
अगर कभी सोचिये दुनिया में जितने भी इंसान हैं अगर सबने मेहनत करना बंद कर दिया तोह क्या होगा ? अगर कभी ऐसा होजाये की दुनिया में जितने भी इंसान हैं सबने अगर काम करना बंद कर दिया तोह फिर पृरी दुनिया थम सी जाएगी। यह जिन्देगि के हर पल में संघर्ष है और हाल में हीं मजा है।
बस फर्क इतना है कि आप इस पल को किस तरीकेसे लेते हो । आप जब तक जिंदा हो तब तक आपको मेहनत करनी पड़ेगी । और यह बात आपको जितनी जल्दी समझ में अति है। आप उतना हैं जल्दी खुदके और दुनिया केलिए कुछ अच्छा कर सकते हो ।
अब हमने यह तोह डिसकस करलिये की हमें मेहनत करते रहना क्यों जरूरी है । अब आइये जानते हैं कि हैम यह कैसे कर सकते हैं ।
हम कैसे जिन्देगि भर तक मेहनत करते रहेंगे ?O
1) सबसे पहले आपको अपना पैशन ढूंढना है । कि कौनसा एसकाम है जिसको करने में आपको मजा आता है । वो कोई सा भी काम हो सकता है । और वो बोहत हैं छोटे से छोटा काम हो सकता है । लेकिन बस शर्त यह है कि आपको करने में मजा एना चाहिए ।
2) फिर जब आप यह ढूंढ लेते हो फिर आपको यह ढूंढना है कि उस काम के जरिये आप दुनिया को क्या देसकते हो । मेरा मतलब है कि आप कैसे उस काम के जरिये लोगों का कुछ भला कर सकते हो ।
3) जब आप यह दोनों चीजें ढूंढ लेते जो टैब आपको यह पता करना है कि आप कैसे उस काम के जरिये पैसे कमा सकते हो । क्योंकि देखो यार बिना पैसों के कोई भी काम को आप ज्यादा देर तक कर नहीं सकते ।
4) जब आप ऊपर के दिये गए तीन स्टेप के हिसाब से अपने पैशन को ढूंढ लेते हो फिर आपको जो काम मिलता है वो है आपके लिए पैशन। और ऐसा जरूरी नहीं कि आपको जिन्देगि में एक हिज चीज़ का पैशन हो आपको एक से ज्यादा छीज़ों का भी पैशन हो सकता है ।
5) आब आप इस को अपने पूरे जीवन भर कर सकते हो । अब चाहे कुछ भी होजाये आप bore नहीं हो सकते ।
बस यहीं कुछ चीज़ें थी जो आपसे डिसकस करना चाहता था । उस करता आपको इन्हें पढनेमें उतना हैं मजा आया होगजीतन हमें इनको लिखते वक्त आया है ।
फिर मिलेंगे किसी और दिन एक नौर फ्रेस नए टॉपिक के साथ टैब तक केलिए हमें इजादत दीजिये । आपका दिन शुभ हो ।
और हां आपको अगर किसी और बिसय में आर्टिकल चाहिए तोह फिर तो हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं । हैम जल्द से जल्द उस बिसय पर आर्टिकल बनाने की कोशिश करेंगे । और अगर आपको ऐसेहिं और भी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तोह फिर आप हमारे साथ जुड़े रहिये ।
0 Comments