पढ़ाई में मन कैसे लगाएं ? How to concentrate on studies in hindi ?

पढ़ाई हम सबके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है ।
लेकिन जब हम पढ़ाई करने केलिए बैठते हैं तोह फिर हमें यह बोहत बोरिंग लगता है । 

तोह फिर अब सवाल उठता है कि हैम इसे कैसे मजेदार बना सकते हैं । 

अगर हमने पढ़ाई को मजेदार बना दिया तोह फिर हमें पढ़ाई करने में बोरियत भी महसूस नहीं होगी और हमें पढ़ाई में मन भी लग जायेगा ।


Padhai ko majedar kaise banayen ?

1)जब आप कोई भी टॉपिक को पढ़ने केलिए बैठते हैं योह फिर सबसे पगले यह जानने की कोशिश कीजिये कि वो चीज़ कहाँ पर और कैसे काम में लगती है ।

2)जब आपको कोई चीज़ का application जान लेते हो तोह फिर आपको उसका working जानने में बोरिंग नहीं लगेगा ।

3)आप जो भी चीज़ को पढ़ते हो उसे बाद में रिविज़न जरूर करो । इसे वो आपके दिमाग में बाद में बोहत दिनों तक रह जायेगा । 

4)आप जो भी चीज़ पढ़ते हो उसे आप किसी और को समझ भी सकते हो । इससे आपका रिविज़न हो जाएगा । 
और वो कांसेप्ट आपके अंदर हमेशा केलिए छप जाएगा । 


Padhai main kaise man lagayen ?

अब जब अपने पढ़ाई को मजेदार बना दिया है तोह फिर अब आपको उसे पढ़ने में बोरियत नहीं लगेगा।

और आपका पढ़ाई में अछि तरीकेसे मन भी लग जायेगा । 



Post a Comment

0 Comments