सफलता तोह आज के दिन सबको चाहिए लेकिन लेकिन उसके लिए जो घिसना लड़ेगा वो कोई नहीं करना चाहता है । क्योंकि सबको पता है कि वो करनेसे तकलीफें होंगी और पैन होगा failures आएंगी । और आज के दिन यह सब कौन करना चाहता है ।
सब तो अपनी जगह मजे में हैं । सब खाए पिए मस्त हैं । जब तक आप कोई चीज़ केलिए सीरियस नहीं हो जाओगे न टैब तक आप सोह चीज़ को हासिल नहीं कर सकते । यह बात आप मेरी गांठ बांध लो । में मानता हुन आज आपको मेरी बातें कड़वी लग रही होगी लेकिन यही सच्चाई है ।
लेकिन हमें तोह हर चीज़ को करने केलिए मोटिवेशन चाहिए, कुछ करना है तोह मोटिवेशन कुछ नहीं रहें गेन तो भी मोटिवेशन । आपके अंदर जब तक किसी चीज़ केलिए भूक नहीं होगी तब तक आप उसके लिए एक्शन नहीं लोगे । क्योंकि जब इंसान भूक होता है न ऐसे परिथिति में वो मिट्टी भी खाने लग जाता है ।
लेकिन हमारे अंदर तोह भूक हैं नहीं है तोह फिर अब क्या करें ? अगर भूक नहीं है तोह फिर भिक पैदा करो ना ! किसने रोक है । खुदको सजा दो ।
खुदसे वादा करो कि जब तक यह चीज़ अचीव नहीं कर लेता टैब तक खाना नहीं कहूंगा । या फिर जब तक यह चीज़ या फिर यह काम कर नहीं लेता टैब तक यह काम नहीं करूंगा ।
देखिये अगर आपको सफलता चाहिए तोह फिर आपको सैक्रिफाइस करनी पड़ेगी । इसके अलावा दुनिया में और कोई रास्ता नहीं है । तुम्हे लोग जितने भी शॉर्टकट के बारेमें बताते हैं ना वो सब वकवाज हैं।
मेहनत हैं एक मात्र रास्ता है जिसके जरिये आप जो चाहते हैं उसे हासिल कर सकते हैं ।
0 Comments