आज हम यहां पर यही चीज़ दुसकस करने बाले हैं कि हमें मेहनत करनेकी अबस्यकता क्यों है ?
हमें मेहनत करना इसीलिए जरूरी है कि हमारे और आपके जो बि सपने है वो हमें ऐसे हैं नहीं मिलने वाले हैं । उन्हें पाने केलिए आपको कुछ देना पड़ेगा तभी जाकर आप उन्हें हासिल कर पाओगे ।
वह कहते हैं ना कि जबतक hustle नहीं करोगे तब तक हासिल नहीं करोगे । और अगर सफलता इतनी आसानी से मिल जाता तोह फिर हर कोई आज अपने मर्जी जी पाता । लेकिन ऐसा होता नहीं है ।
आपको आपने आपको यह साबित करना पड़ेगा कि आप उस चीज़ केलिए हकदार हो । और उसके लिए आपको पूरा दवाक़े मेहनत करब पड़ेगा । क्योंकि आप इस दुनिया में अकेले नहीं जिसको वह चीज़ चाहिए , यहां मैदान में और भी लोग हैं जिनको वो सैम चीज़ चाहिए ।
और वो कहते हैं ना कि आपको वो चीज़ कभी नहीं मिलेगी जो आपको चाहिए, वल्कि आपको सिर्फ वही मिलेगा जो आपको चाहिए हैं चाहिए ।
इसीलिए अपने आलास को दूर करो और मेहनत करनेमें लग जाओ, अगर आप अपनी ड्रीम केलिए थोड़ा बोहत भी सीरियस हो तो ।
और हैं जो आपको आपकी जिन्देगि में जो असली सन्ति मिलेगा न वो कोई और चीज़ से नहीं मिलेगा पैसे वैसे बिल्कुल नहीं मिलेगा , आपको अपनी जिन्देगि में शांति सिर्फ और सिर्फ मेहनत करनेसे मिलेगा ।
आप अक्सर देखते होंगे जिस दिन हैम अच्छेसे मेहनत नहीं किये होते हैं उस दिन रात को हमें अच्छेसे नींद नहीं आती है । लेकिन जिस दिन, दिन भर मेहनत हुआ हो उस फिन तकिये में सर रखते हैं नींद आजाती है । यह है असली जिन्देगि में शांति ।
इसीलिए मेहनत करते रहिए और खुदको इम्प्रूव करते रहिए । चलिए आज इस टॉपिक को यहीं पर समाप्त करते हैं फिर से मिलेंगे और एक नए टॉपिक के साथ तब तक आप रोज कुछ न कुछ नया सीखते रहिये और खुदको इम्प्रूव करते रहिए ।
1 Comments
Very good post
ReplyDelete