आज हम यहां पर यह डिस्कस करने वाले हैं कि हम अपनी कोई भी डर को कैसे खत्म कर सकते हैं ? देखिये दोस्तों डर हम सभीके अंदर होता है । चाहे वो कोई भी चीज़ को लेकर क्यों ना हो लेकिन दर हर इंसान को लगता है।
ऐसा दुनिया में कोई भी इंसान नहीं होगा जिसको की डर नहीं लगता हो । लेकिन असली बहादुर तोह वही है जो अपनी डर को खत्म करता है और अपनी लाइफ में आगे बढ़ जाता है ।
जो अपने कमजोरियों को जान कर और समझ कर उनके ऊपर बिजय पा जाता है दुनिए में आगे जाकर वही सफलता पाता है ।
देखिये आपको जिन भी चीजों से डर लगता है सबसे पहले तोह आपको उन चीजों अच्छेसे जान लेना है । फिर उसके बाद आपको कैल्कुलटेड रिस्क लेकर थोड़ थोड़ा आपको वहीं चीज़ करना है जिनसे आपको डर लगता है ।
यही एक मात्र तरीका है अपने अंदर से डर को खत्म करनेका । हाँ इसका मतलब यह नहीं कह रहाँ हुन की अगर आपको ऊंचाई से डर लगता है तोह फिर आप छत से कूद जाओ ।
यह पृरी तरीकेसे बेवकूफी होगी । ऐसा में करने केलिए बिल्कुक भी नहीं कह रहाँ हुन । में कह रहाँ हुन की आपको थोड़ा थोड़ा करके रिस्क लेना है ।
और जिन्देगि में इतना भी मत डरो यार नहीं तोह कोई भी काम नहीं हो पायेगा ।
0 Comments