25 की उम्र में financially इंडिपेंडेंट कैसे बनें ? | How to become financially independent at the age of 25 ?

25 ki umr tak financially independent kaise banen ?



आज हम यहां पर डिस्कस करने वाले हैं कि आप 25 की उम्र तक financially इंडिपेंडेंट कैसे बन सकते हैं। 

सबसे पहले हैम यह डिस्कस करते हैं कि हमें financially इंडिपेंडेंट बनने की जरूरत आखिर क्यों है । देखिये आप इसे इस तरीकेसे सोचिये की आपके पास दो रास्ते हैं पहले रास्ते में आपको अपने कुछ साल जीजान लगा कर मेहनत करने हैं, 

और बाक़ीक़ी जिन्देगि आराम और मजा करने हैं और दूसरा रास्ता यह है कि आपको अभी मजा करना हैं लेकिन बाक़ीक़ी सारी जिन्देगि पैसों को लेकर टेंशन लेते रहने है और जिन्देगि भर रट हुए बिताना है । 

ऐसे परिस्थिति में आप कौनसा रास्ता चुनोगे आप डेफिनिटेली पहला रास्ता को हीन चूज़ करोगे । और क्योंकि यह सुनने में भी अच्छा लगता है इसीलिए आप मेंसे ज्याद टार लोग पहले रास्ते को हीन चूज़ करेंगे।

लेकिन यह सोच करतो बोहत अच्छा लगता है कि आपको बस इतने साल अपनी जिन्देगि को कुर्बान करना है और मेहनत करना है और बाक़ीक़ी जिन्देगि चैन से सोना है।  लेकिन जब आप इसे करने जाओगे तब पता चलता है कि यह कितना मुश्किल है । 

वैसे यह पहला वाला रास्ता ज्यादा भी मुश्किल नहीं है। और आज हम वही डिस्कस करने वाले हैं कि आपको एक्चुअल में क्या क्या करना होगा तब आप financially फ्री हो पाओगे । 

आज हम आपके साथ यहां पर कुछ तरीके शेयर करने वाले हैं जिनको अगर आप सहिसे फॉलो करते हो तोह फिर आप एक्चुअल में 25 की उम्र तक financially फ्री होपाओगे । 


1) SIDE INCOME.

सबसे पहला काम है की आपको साइड इनकम जेनरेट करना है । और इसके लिए आप कोई बोहत बड़ा हात पैर नहीं मरना है । 

आज कल तोह बोहत सारे तरीकें हैं जिनको इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन घर पर बैठके हीं पैसे कमा सकते हो । 

आप अगर यूट्यूब पे जाकर सर्च करोगे तोह फिर आपको बोहत सारे वीडियोस मिल जाएंगे जहाँ पर से आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं यह सिख सकते हो । 


2) INVESTMENT.

अब आपने पैसे कमाना शुरू तोह कर लिए लेकिन उसका तबतक कोई फायदा नहीं है जब तक आप उन पैसों को सहिसे इन्वेस्ट नहीं कर लेते । 

क्यों कि खाली पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि पैसा तोह हर कोई कमा लेता है, लेकिन हर कोई अमीर थोड़ी बन जाता है । अमीर बनने केलिए आपको अपनी पैसों को निवेश करना पड़ेगा । 

और यही चीज़ ज्यादा तर लोगों को पता नहीं होता है । लोग खाली समझते हैं कि बस पैसा कमाना हीं सबकुछ है । जी नहीं पैसा कमाना हीन सब कुछ नहीं होता है । आपको अगर सच मुच् में उन पैसों को ग्रो करना चाहते हैं मतलब उन पैसों से और ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तोह फिर आपको उन्हें निवेश भी करना पड़ेगा । 

अब आप अपने पैसों को अलग अलग जगह पर निवेश कर सकते हो जैसे कि म्यूच्यूअल फण्ड, स्टॉक्स, गोल्ड etc । अब अगर आपको इनके बरेंमें पता नहीं है तोह फिर आप इनके बारेमें इनटरनेट पर रिसर्च कर सकते हैं । 


3) EXPENSE.

अब आपने पैसे भी कमा लिए और उनको निवेश भी कर लिया लेकिन इतने से भी कुछ नहीं होगा जब तक आप अपने खर्चे को सही नहीं कर लेते । 

और यह सबसे जरूरी स्टेप भी है कि आप अपने खर्चों को कंट्रोल में करना सीखें । 

अगर आप इन तीन स्टेप्स को फॉलो करते हो तोह फिर आप जरूर 25 की उम्र तक financially फ्री होजाओगे । 







Post a Comment

0 Comments