आप जैसा सोचोगे वैसा बन जाओगे ।

आप जैसा सोचोगे वैसा बन जाओगे ।



आपका जो दिमाग है वो बोहत हैं पावरफुल आप उसे जैसा बोलोगे वो वैसा करता है । आप खुदको जैसा बोलते हो जैसा सोचते हो धीरे धीरे वैसा हैं बन जाते हो ।

और आप जो खुदको बोलते वो धीरे धीरे अपका रियलिटी बन जाता है । यह चीज़ जिसको भी समझ में अगया वो खुदसे कुछ भी करवा सकता है । 

आपने जितने भी सफल लोग देखे होंगे वो कोई भी काम मो पूरा करनेसे पेहले अपने मन में हीं यह थान लेते हैं कि हैं मैंने यह काम पूरा कर लिया है।  

और वहि चीज़ धीरे धीरे सच भी होजाता है । भलेहिं वो एक बार फैल होते हैं दो बार फैल होते हैं बार बार फैल होते हैं लेकिन फिर भी कभी वो हार नहीं मानते हैं । 

लेकिन जो इंसान जिन्देगि भी असफल रहते हैं वो खुदको हमेशा यही कहते रहते हैं कि मुझसे यह काम नहीं होरहा है और मुझसे यह काम कभीबी नहीं होगा । 

यह पर दिमाग उसी हिसाब से काम करता है जैसा आप उसे बोलते हो । इसीलिए अगर कुछ बोलने हैं है तोह कुछ ढंग का बोलो।  

अपने आप को यह वोलो कि मुझसे यह काम होगया है । और मकीन इस काम में बोहत अच्छा हुन और धीरे धीरे में अपने आप को इम्प्रूव करूँगा ।

जब आप खुदको इतना बोलते हो उसके बाद देखो अपकल दिमाग कैसे काम करता है । और हां अगर अपने आप को बदलना है तोह फिर सबसे पहले अपने सोच को बदलो ।

Post a Comment

0 Comments