जितनी ज्यादा भूक उतना ज्यादा मजा ।

जितनी ज्यादा भूक उतना ज्यादा मजा । 


भूक एक ऐसा चीज़ है कि अगर आपको है तोह फिर आप अपनी भूक मिटाने केलिए कुछ भी कर सकते हैं । 

सोचिये अगर आप एक रेगिस्तान में हैं और आप बोहत वक़्त पानी की एक बूंद भी नहीं पिये हैं और आपको बोहत जोर की प्यास लगी ही । और आपको चारों और कहीं भी पानी नहीं दिख रही है तोह फिर ऐसे परिस्थिति में आप क्या करेंगे।  

ऐसे परिस्थिति में आपको जहां कहीं भी पानी का एक छोटा सा बून्द भी दिखेगा आप उसको पीने केलिए भागने लगेंगे ।
और अगर जरूरत पड़ा तोह फिर आप अपना टॉयलेट भी पीने केलिए मजबूर होजाएंगे क्योंकि आपकी सिचुएशन आपको ऐसा करने केलिए मजबूर करेगी । 

उसी तरीकेसे अगर आपको भूक लगा होगा तोह फिर आप यह नहीं सोचोगे की मेरा hairstyle सही है कि नहीं। अब हुआ क्या हैं ना हमेह बचपन से सारा चीज़ बना बनाया मिल गया है । 

इसीलिए फुर हैम आगे जाकर मेहनत नहीं करते हैं । या फिर मेहनत करनेकी जरूरत नहीं पड़ती है।  क्योंकि हमें बचपन से जो भी चीजें चाहिए हिती है वो सब हमें बचपन से मिल गया होता है । 

इसीलिए फिर हैम आगे जाकर मेहनत नहीं करते हैं । लेकिन मैं आपको यहां पर बतादूँ की अगर आपको सब कुछ बचपन से मिलगया तोह फिर आप को आगे जाकर शांति नहीं मिलेगी।

 इसीलिए अगर आपको शांति पाना है तोह फिर मेहनत कीजिये और जब आपको रेसलर मिलेगा टैब जो शांति मिलेगा उसका फिर बात हीं कुछ और हैं । 

और मेहनत करनेका मोटिवेशन कैसे पाएं उसका सबसे बेस्ट तरीका है कि आप भूखे रहने लगे जाओ और खुदसे कसम खाओ की जब तक आप वो चीज़ हासिल नहीं करलेते टैब तक आप खाना नहीं खाओगे।  

फिर जब काम खत्म होनेके बाद जो आपको शांति मिलेगा उसका बात ही कुछ और होगी।  







Post a Comment

0 Comments