धीरे धीरे इम्प्रूव करो ।

धीरे धीरे इम्प्रूव करो । 


हम जब भी कोई मोटिवेशनल वीडियो देखते हैं उसके बाद एकदम से सोचने लगे जाते हैं कि आज मैं एक दम से बोहत कुछ करूँगा । 

लेकिन दो दिन जाने के बाद हमारा सारा जोश ठंडा होजाता है। और यह सबके साथ होताहै, और आपके साथ भी जरूर कभी ना कभी हुआ हीं होगा । 

इन्ही बातों से हमें यह तोह पता चलता है कि हैम एक दिन में इम्प्रूव नहीं हो सकते, हैं लेकिन अगर चाहें तोह एक दिन जरूर हो सकते हैं । 

इसीलिए अबकी बार एकदम से कोई भी चीज़ करनेकी बजाय आप धीरे धीरे खुदको इम्प्रूव कीजिये ।

 इससे आपको खुदको कोई तफलिक भी देनी नहीं पड़ेगी। और यह सबसे आसान तरीका भी है खुदको बोहत effectively ग्रो करनेका । 

लेकिन अक्सर इसके बरेंमें कोई बात नहीं करता हैं । तोह आप पी दिन थोड़ा काम कीजिये फिर दूसरे दिन और थोड़ा और फिर तीसरे दिन और थोड़ा काम करते रहिए इसी तरीकेसे आप रोज थोड़ा थोड़ा काम करते रहिये । 

हां इसमें थोड़ा वक्त जरूर लगेगा लेकिन इससे आपको ज्यादा तफलिक नहीं होगी। और फिर धीरे धीरे करके आप कुछ महीनों और सालों के बाद आप खुदको बोहत इम्प्रूव कर चुके होंगे । 

Post a Comment

0 Comments