बस एक एक बार शुरूवात करो ।

बस एक एक बार शुरू करो । 


बस एक बार शुरू करने की देर है । हम ज्यादा तर समय खाली सोचते रहते हैं कि हैम यह करेंगे वो करेंगे लेकिन हम कभीबी शुरू हैं नहीं कर पाते हैं ।  

और ऐसा भी बोहत बार होता है जब हमें लगता है कि यह काम कितना मुश्किल होगा । और ज्यादा तर समय हम हमारे मन में हीं बोहत सोचते रहते हैं और अपने में उस चीज़ के बरेंमें एक इमेज बना देते हैं कि वो चीज़ कितनी मुश्किल होगी । 

आज मैं आपको एक बात बताता हूँ कि इस दुनिया में हर इंसान यही सोचता है जब तक कि वो उस चीज़ को हासिल न करले ।

वह कहते हैं ना the biggest wall you have to club is the wall that you made in your mind .

इसीलिए सबसे पहले अपने मन के thinking process को ठीक कीजिये बाकी चीजें तोह अपने आप ठीक हो हैं जाएंगी । 

और ज्यादा सोचिये मत यार बस एक बार काम करना शुरू कीजिए जिस दिन से आप मैदान में उतर जाते हो उस दिन से फिर आप पीछे मुड़ करके नहीं देखते हो । 

और सबसे मुश्किल चीज़ यहीं शुरुवात करना है तोह फिर देर किस बात की आज से हीन लग जाइये और शुरू कीजिए । 

Post a Comment

0 Comments