रिजल्ट by product है । Result is the by-product.

रिजल्ट by product है ।


जो रिजल्ट है या फिर जो रेवर्ड है वो by-product है।  अगर आप हमेशा result के पीछे या फिर रेवर्ड के पीछे भागते रहोगे तोह में आपको गारंटी आपको वो कभीबी नहीं मिलेगा ।

लेकिन अगर आपका ध्यान काम पर रह तोह फिर मुझसे लिखके लेलो आपको वो सबकुछ मिलेगा जिसको देखकर अपने काम करना शुरू किया था । 

लेकिन धीरे धीरे हैम यह चीजें भूल जाते हैं कि हमें अपना ध्यान काम पर रखना है।  और एक चीज़ में आपको आज यहां पर क्लियर कर दूं कि जब तक आपको प्रोसेस से मजा नहीं आएगा टैब तक आप उसके रेवर्ड को भी enjoy नहीं कर पाओगे । 

और यह सबसे मुश्किल चीज़ होता है कि किसी भी काम के process को मजा करना क्योंकि देखिये एग्जाम में टोपर तोह सभी बनना चाहते हैं लेकिन वो बनने केलिए जो मेहनत करना पड़ता है वो कोई भी नहीं करना चाहता । 

दो चीजें हैं या तोह आपको जो चीज़ पसंद उसको अपना काम बनालो या फिर जो काम अभी कर रहे हो उसको प्यार करना शुरू करदो । 

इन दोनों मेंसे कोई भी काम आप कर सकते हो । और हां जब भी हैम शुरुवाती स्टेज पर होते हैं सबसे ज्यादा मुड़किल हमेह तभी होती है । क्योंकि बाद में सारा आसान लगने लगता है । 

क्योंकि जब आप पहले पहले कोई भी काम को शुरू करने केलिए जाते हो टैब आपको शुरुवाती में कोई भी रिजल्ट देखने को नहीं मिलता है । अब ऐसी परिस्थिति जब आपको कोई रिजल्ट नहीं दिख रहा होता है तब जिसने मेहनत कर ये असली विनर वही बनेगा । 

क्योंकि जिस दिनसे आपको रिजल्ट दिखने शुरू होजाएंगे उसके बाद से तोह इंसान अपना पूरा जान लगा देता है उस काम को करने में । 

Post a Comment

0 Comments