कभीबी खुदको किसी और के साथ compare मत करना जिन्देगि में कभीबी ग्रो नहीं कर पाओगे ।
अगर खुदको compare करना हैं है तोह फिर खुदको खुदके साथ compare करो तभी जाकर जिन्देगि में आगे बढ़ पाओगे और खुदको ग्रो होता हुआ देख पाओगे ।
होता क्या है हमें बचपन से दूसरों के साथ compare करने की आदर लगा दिया जाता है और यही सब देखते देखते हैम बड़े हुए होते हैं।
इसीलिए जब हैम बड़े होजाते हैं तब भी हमारे अंदर यह आदत रह जाता है इसीलिए फिर हैम भी वही चीज़ रिपीट करते हैं और हैम खुदको दयसरों के साथ हर चीज़ में compare करने लग जाते हैं ।
लेकिन अगर आपको जिन्देगि में आगे बढ़ना है तोह फिर आपको बोहत जल्द यह हैबिट को छोड़नी होगी । नहीं तोह आप जिन्देगि में जो भी करोगे हमेशा खुदको दूसरों के साथ कपरे करते रहोगे ।
जब आप खुदको compare करते हो खुदके साथ टब आपको पता चलता है कि अपने कितना ग्रो किया है । अपने आप को compare को आपके पिछले एक महीने से पिछके एक साल से और ऐसा कर्जे एक डेटा बनाओ।
फिर आप को यह देखने को मिलेगा की खुस डिसा में जराह हो और आपको कहाँ पर और मेहनत करने की जरूरत है । यही है खुदको ग्रो करने का सीक्रेट और कुछ भी नहीं है ।
0 Comments