पढ़ाई के साथ साथ पैसे कैसे कमाएं ? | How to earn money along with studies ?

Padhai ke saath saath paise kaise kamayen ?



आज हम यहां पर डिस्कस करने वाले हैं कि हैम पढ़ाई के साथ एक साइड इनकम कैसे कमा सकते हैं जिससे हमारा महीने का जो भी खर्च है वो निकल जाए । 

और हम हमारे स्कूल या फिर कॉलेज का जो भी फी है उसे दे पाएं । और सबसे मैन बात पैसों केलिए हैम किसीके ऊपर निर्भर ना रहें ।

आज मैं आपको यहां पर 5 ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिससे आप महीनेमें अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं । 

1) BLOGGING.

सबसे पहला तरीका है ब्लॉगिंग जिससे आप महीनेका बोहत हैं अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । इसमें आपको एक ब्लॉग बनाना होगा और फिर उसमें अपने आर्टिकल्स को पब्लिश करना होगा । अब आपको बीच में कहीं भी रुकना नहीं है और मेहनत करते जाना है । 

लेकिन हान में आपको बतादूँ की आपको इसमें सफलता पाने केलिगे लग भग 1 से 2 साल का मेहनत करना होगा ।

अब क्योंकि आप एक स्टूडेंट हैं इसीलिए आपके ऊपर पैसे कामने केलिये ज्यादा प्रेसुर भी नहीं होता है । 


2) FREELANCING.

फ्रीलांसिंग भी एक बोहत हैं अच्छा जरिया है ऑनलाइन पैसे कमाने का। इसमें आपको कुछ नया करना नहीं पड़ता है वल्कि जो आता है उसीको इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं । 

आप के अंदर कोई न कोई स्किल तोह जरूर हैं होगी । आपको बस उसी स्किल्स का इस्तेमाल करके पैसे कमाने हैं ।


3) YOUTUBE.

यूट्यूब भी बोहत हीं अच्छा प्लेटफार्म है जिसके जरिये आप पैसे कमा सकते हैं । शुरुवात में आपको सिर्फ वीडियो पब्लिशिंग के ऊपर ध्यान देना है और यह चेक करना है कि आप अच्छेसे से अच्छा कंटेंट कैसे लोगों को बना कर दे सकते हैं । 

धीरे धीरे आपके चैनल पर व्यूज और सब्सक्राइबर्स आने लग जाएंगे और फिर उससे आप पैसे कमा सकते हैं । 


4) INSTAGRAM.

आज कल इंस्टाग्राम हर कोई इस्तेमाल करता है । जरूर आप भी करते हीन होंगे । क्या आपको आपको पता है कि आप इसी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके घर बैठें हैं बोहत हीन आसानीसे पैसे कमा सकते हैं । 

आपको करना कुछ नहीं है । आप को इंस्टाग्राम को अबकी बार एक कंज्यूमर की तरह नहीं वल्कि एक क्रिएटर की तरह इस्तेमाल करना है । 

आपको कंटेंट क्रिएट करना है । 


5) FACEBOOK.

फेसबुक आज कल कौन इस्तेमाल नहीं करता है । बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर किसीका फेसबुक पर एक प्रोफाइल है । और आप इसीका फायदा उठा सकते हैं । 

ऐसे बोहत सारे तरीकें हैं जिससे आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं । जैसेकि एफिलिएट मार्केटिंग, रेफर्राल एर्निंग, ब्लॉगिंग और भी बोहत सारे तरीकें हैं जिनके जरिये आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं । 

Post a Comment

0 Comments