आज हम यहां पर डिस्कस करने वाले हैं कि कोई भी चीज़ को शुरू करनेका सही समय कौनसा होता है । देखिये हैम अक्सर यह बात करते रहते हैं कि दिन भर दिन कोई भी चीज़ में कम्पटीशन कितना बढ़ता जा रहा है ।
और यह हर चीज़ में हो रहा है । चाहे वो जॉब्स हों या फिर कोई बिज़नेस हर चीज़ में कम्पटीशन बढ़ रहा है । अब ऐसे में हमारे मन में यह सवाल आना जाहिर सी बात है कि हंसन आखिर कब कोई चीज़ को शुरुवात करनी चाहिए ।
क्या अभी शुरू करें या फिर बाद में , जल्दी शुरू करें या फिर लेट शुरू करें । ऐसे सभी सवालों का जवाब आज हम यहां पर जानने वाले हैं ।
देखिये जब तक आप सोचते रहोगे की में यह चीज़ कब शुरू करूँगा उतने में कुछ लोग होंगे जो कि शुरू कर चुके होंगे । और फिर कम्पटीशन और भी ज्यादा बढ़ने लगेगा । और आप बादमें यह सोच करके रिग्रेट करोगे की काश में ने उस वक़्त शुरू कर दिया होता।
इसीलिए दोस्तों देर मत कीजिये अभी और इसिवक्त शुरुवात कीजिये । आप चाहें उसमें फिर फैल हों या फिर पास कोई फर्क नहीं पड़ता बस जरूरी है तोह बस शुरू करना ।
इसिलोये दोस्तों और समय को ब्यर्थ मत कीजिये और अभी हैं शुरुआत कीजिये । बस आज इतना हैं कहना चाहता था आसा करता हूँ कि आपको अछि लगी होंगी ।
0 Comments