टीनएज के बच्चों केलिए 7 एडवाइस | 7 Advice to teenagers in hindi

TEEN AGE KE BACHHON KELIYE 7 ADVICE-




अगर आपकी उम्र 19 साल से नीचे है या फिर आप 19 साल के हैं तोह फिर इस आर्टिकल को बोहत हैं ध्यान से पढिये ।

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे चीजें बताएँगे जिनको की अगर आप एक टीनएजर हैं तोह फिर आपको यह जरूर से पढ़ना चाहिए । 

1) EDUCATION FIRST.

अगर आप एक टीनएजर हैं तोह फिर आपका सबसे पहले यह ध्यान में होना चजिये की आप अपनी एजुकेशन को कैसे कम्पलीट करें । 

क्योंकि यह सबसे ज्यादा जरूरी है । कुछ लोग अक्सर बड़े लोगों की बातों से प्रभावित होजाते हैं कि उन्होंने अपना कॉलेज ड्रॉपआउट किया था और आज वो इतने सक्सेसफुल हैं । 

2) PHYSICAL HEALTH.

स्वास्थ्य सबसे ज्यादा जरूरी चीज है । क्योंकि सजे बिना आप कुछ कर हीं नहीं सकते । भलेहिं आपके पास कितना ज्यादा पैसा क्यों न हो लेकिन जब तक आपके पास अच्छा स्वास्थ्य नहीं होगा तब तक आप कुछ नहीं कर पाएंगे ।

इसीलिए दूसरे चीजों के साथ साथ अपनी स्वास्थ्य का भी ध्यान जरूर दीजिये । 

3) MENTAL HEALTH.

फिजिकल हेल्थ की तरह हैं मेन्टल हेल्थ भी बोहत हैं ज्यादा जरूरी है । जैसे आपके सरीर स्वस्थ रहना जरूरी है उसी तरिकरसे आपका मन भी स्वस्थ रहना चाहिए। क्योंकि अगर आपका मन स्वास्थ्य नहीं होगा तोह फिर आपको काम करने में भी मकन नहीं लगेगा । 

इसीलिए आप अपने मेन्टल हेल्थ पर उतना हैं ध्यान दीजिए जितना अपने फिजिकल हेल्थ पर देते हैं । 

4) HEALTH INSURANCE.

हेल्थ इन्शुरन्स आज के समय में काफी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है । क्योंकि काल क्या होगा किसीको भी नहीं पता है । इसीलिए अगर आपका हेल्थ इन्शुरन्स नहीं है तोह फिर करवा लोजिये।  

नहीं तोह बाद में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।

5) SIDE INCOME.

साइड इनकम कहलो या फिर एक्स्ट्रा इनकम अगर आप अभी से कमाने लग गए तोह फिर आगे चलकर आपको पैसों के लिए स्ट्रगल करना नहीं पड़ेगा । 

और देखा जाए तोह यह इतना ज्यादा मुश्किल भी नहीं है । आपको खाली अपने पढ़ाई सर थोड़ा टाइम निकाल कर दूसरे छीज़ों पर देना है जिससे आप पैसे कमा सकें । 

6) AVOID DISTRACTIONS.

अब इस उम्र में जो सबसे ज्यादा बच्चों का समस्या रहता है वो है कि डिस्ट्रक्शन्स । जिन्देगि में डिस्ट्रक्शन बोहत ज्यादा होता है । 

खास करके लड़को का । इसीलिए अगर आप तीन आगे में हैं तोह फिर अपने डिस्ट्रक्शन को जितना जल्दी होसके अवॉयड करना सीखिए । 

7) EXPENSE.

अपने खर्चे को भी थोड़ा काबू में करना सीखिए । नहीं योह शो ऑफ जे चक्कर में लाभ कभी हम बोहत ज्यादा खर्चा करने लग गए हैं । 

8) SAVE AND INVEST.

क्योंकि इस उम्र में हम बोहत ज्यादा स्पेंडस कर देते हैं । इसीलिए यह बोहत हैं ज्यादा जरूरी की आप अपने पैसों को सेव और उनको इन्वेस्ट करने सीखिए । ताकि भबिस्य में आपको पैसों केलिए कोई तकलीफ ना हो ।

9) LIVE LIFE.

अपनी जिन्देगि को पृरी तरीकेसे जिये ।जीवन में कोई भी रेगरेट्स मत रखिये । आप अपनी जिन्देगि कैसे जीना चाहते हैं यह पृरी तरिकैसे आपके हाटों में है । 

लोगों की बातों पर इतना भी ध्यान मत दीजिये की आप अपना जिन्देगि हीं जीना भूल जाएं। 

Post a Comment

0 Comments