आपने मन को शांत रखना क्यों जरूरी है ?

Apne man ko shant rakhna kyun jaruri hai ?



आज हम यहां पर डिस्कस करने वाले हैं कि अपने मन को शांत रखना क्यों जरूरी है ? 

देखिये आप कितना भी पैसे क्यों ना कमाला लेकिन जब तक आपका मन शांत नहीं होगा । तब तक उसका कोई फायदा नहीं है ।

 इसीलिए आप कुछ भी करलो और कितने भी पैसे क्यों ना लगालो लेकिन जब तक अपने मन में शांति नहीं होगा तब तक आपको कहिंबी शांति नहीं मिलेगा । 

इसिलोये आपके जिन्देगि का सबसे पहला प्रायोरिटी यह होना चाहिए की कैसे में मेंटली स्टेबल रह सकूं बाकी चीजें बादमें देखी जाएंगी । 

और बात पैसे जिन्देगि में जरूरी हैं लेकिन कभीबी पैसों के चक्कर में अपनी जिन्देगि को जिन मत भूल जाना, नहीं तोह बाद में आप बोहत ज्यादा पस्ताने वाले हो । 

इसिलोये सभी चिजों को बराबर से ध्यान दीजिए । पैसे भी कमाइए ओर अपनी लाइफ भी इंजॉय कीजिये । और खास करके अपनी मेन्टल हेल्थ का थोड़ा खास ध्यान दीजिएगा । 

बस इतना हैं आज आपके साथ डिस्कस करना चाहता था आसा करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

अगर अच्छा लगा तोह फिर अपने दोस्तों और परिबार वालों के साथ भी इसको जरूर से शेयर कीजिये । और नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताइये गा की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा । 

Post a Comment

0 Comments