अपने पैसों को कहां पर निवेश करें ? where to invest your money ?

Apne paison ko kahan par nivesh karen ?



आज हम यहां पर डिस्कस करने वाले हैं आप अपने पैसों को कहां कहां पर इन्वेस्ट कर सकते हैं । 

हमने यहां पर एक सूची बनाई है जिनके ऊपर आप नोवेश कर सकते हो । 

1) F.D
फिक्स्ड डिपॉजिट एक ऑप्शन जहां पर आप अपने पैसों को निवेश कर सकते हैं। इसकी एक खास बात यह है कि इनमें रिस्क बोहत कम होता है। 

और रिटर्न्स भी उसी हिसाब से कम भी होता है । लेकिन हां इसमें रिटर्न्स चाहे कितना कम हो लेकिन आपके पैसे डूबें गए नहीं । 

इसीलिए अगर आप ज्यादा रिस्क नहीं चाहते हैं तोह फिर आप f.d पर निवेश कर सकते हैं । 

2) GOLD.
गोल्ड हमारे इंडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला चीज़ है। अक्सर हर इंडियन के घर में गोल्ड होता है । लोग गहनों को और सोने को बोहत प्यार से रखते हैं । 

और यह एक बोहत अच्छा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन भी है। क्योंकि गोल्ड का भाव ज्यादा fluctuate नहीं होता है । इसीलिए लोग गोल्ड को एक safe इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के रूप में मानते हैं । 

इसिलए अगर आप चाहें तोह गोल्ड को इन्वेस्टमेंट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं । 

3) DIGITAL GOLD.
डिजिटल गोल्ड भी गोल्ड की तरह हैं होता है । इसमें खाली फर्क यह होता है कि यह डिजिटल रूप में आपके पास होता हैं । 

डिजिटल गोल्ड का यह फायदा होता है कि इसमें चोरी होनेका डर नहीं होता है । और इसके प्राइस गोल्ड के प्राइस के आस पास हीं रहता है । 

इसीलिए अगर आप चाहें तोह फिर आप डिजिटल गोल्ड ऐन इन्वेस्ट कर सकते हैं । 

3) MUTUAL FUND.
आज कल लोग म्यूच्यूअल फण्ड के बारेमें बोहत बात करते हैं । और काफी लोग सोच रहें हैं इसमें इन्वेस्ट करने केलिये । लेकिन काफी लोग को क्योंकि इस बरेंमें ज्यादा नॉलेज नहीं है इसीलिए लोग ज्यादा इन्वेस्ट करनेसे डरते हैं । 

लेकिन मैं आपको बतादूँ की ज्यादा टार म्यूच्यूअल फण्ड के स्कीम्स safe हैं होते हैं । इनमें share market के तुलना मैं ज्याद रिस्क नहीं होता है । 

इसीलिए अगर आपका थोड़ा रिस्क लेनेका मन है और उसी हिसाब से रेवर्ड भी ज्यादा चाहते हैं । लेकिन हाँ आपको निबेश करनेसे पहले थोड़ा रिसर्च करना होगा उसके बाद जाकर इन्वेस्ट कीजिये । 

4) SHARE MARKET.
शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपको निवेश करनेसे पहले थोड़ा रिसर्च करना होगा । थोड़ा आपको पहले से नॉलेज होना चाहिए कि चीजें कैसे काम करती हैं उसके बाद जाकर के निवेश कीजिये । 

हाँ इसमें बाकी प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले रिस्क थोड़ा ज्यादा होता है और उसी हिसाब से रेवर्ड भी ज्यादा होता है । 

जो पहले से सक्सेसफुल स्टॉक मार्केट के इन्वेस्टर हैं आप उनसे सिख सकते हैं।  और उनके द्वारा लिखा गया किताबों को भी पढ़ सकए हैं । 

5) REAL ESTATE.
रियल एस्टेट भी एक काफी अच्छा निवेश करनेका प्लेटफार्म है । लेकिन एक बात है कि इसमें हर कोई इन्वेस्ट नहीं कर सकता । 

क्योंकि obviously घर बनाने केलिए आपको कुछ पैसे चाहिए होते हैं । लेकिन आज कल दूसरे भी स्कीम्स होते हैं जिनके जरिये आप रियल एस्टेट में निबेश कर सकते हैं । 

6) SILVER.
सिल्वर भी सोने की हैं तरह की चीज़ जिसमे भी आप निबेश कर सकते हैं।  क्यों कि इसका भी भाव सोने की तरह ज्यादा fluctuate नहीं होता है । 

इसीलिए आप भी अपने घर चांदी लाकर रख सकते हैं । 

8) CRYPTOCURRENCY.
आज जल cryptocurrency का बोहत ज्यादा ट्रेंड है । हर कोई इसमें निबेश करनेके बरेंमें बात करता है।  अब इसमें रेवर्ड तोह ज्यादा मिल सकता है । 

लेकिन उसी हिसाब से रिस्क भी सबसे ज्यादा होता है । आपको इसमें निबेश करनेसे पहले थोड़ा रिसर्च करना पड़ेगा उसके बाद जाकर आओ निबेश करनेके बरेंमें सोच सकते हैं । 

और हैं शुरुवात में ज्यादा पैसों से निबेश मत कीजिये क्योंकि आप अपने पैसे गावा भी सकते हैं । 




Post a Comment

0 Comments